'अक्टूबर' में वरुण का इंटेंस लुक आया सामने, फिल्म को मिली नई रिलीज डेट
वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है इसके साथ ही फिल्म को नई रिलीज डेट भी मिल गई है.

नई दिल्ली: वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किए गए है. हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म में अपना लुक ट्विटर के जरिए पोस्ट किया है. इसके साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट के बारे में बताया है.
इस साल 'जुड़वा 2' में धमाल मचा चुके वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि पहले ये फिल्म जून 2018 में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की टीम ने इसे बदल दिया है.
इसके साथ ही फिल्म में वरुण धवन के लुक की बात करें तो वो काफी इंटेंस है. तस्वीर में वरुण काफी तेज दौड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अपना फर्स्ट लुक ट्वीट करते हुए वरुण धवन ने लिखा 'अक्टूबर तो खत्म होने को आ गया है, अब ये आगले साल अप्रैल में आएगा.'
'जुड़वा 2' की जबरदस्त हिट के बाद फैंस को वरुण से उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की वरुण इस फिल्म में कितना धमाल मचा पाते हैं. आपको बता दें वरुण के अब तक के करियर में 'जुड़वा 2' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन भी लीड रोल में थीं. 'अक्टूबर' की बात करें तो करीब दो महीने पहले वरुण ने फिल्म की हीरोइन बनीता संधू के साथ फोटो पोस्ट करते हुए बताया था कि वो उनके साथ इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं.As October comes to an end it arrives earlier next year. #October releases on 13 th April now.@ShoojitSircar @ronnielahiri @BanitaSandhu pic.twitter.com/1OtO1zjlo2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 30, 2017
#October @ShoojitSircar @ronnielahiri #juhichatruvedi #BanitaSandhu #varundhawan. pic.twitter.com/G2PPh2XDuo — Varun Dhawan (@Varun_dvn) September 3, 2017
आपको बता दें कि ये बनीता की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. फिल्म को शूजित सिरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























