Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 4: 'मौत' का तांडव दिखाती 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' बॉक्स ऑफिस पर कर रही 'महातांडव'! जानें कमाई
Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 4: एक्शन और सीरियस फिल्मों के बीच एक ऐसी हॉरर फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है जिसे देख दर्शकों की चीखें निकल रही हैं और कमाई भी कमाल की हो रही है

Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 4: हॉलीवुड फिल्मों की खास बात उनके एक्टर्स या फिर शानदार सेट और कमाल की टेक्नॉलजी भर नहीं होती. इन फिल्मों की खास बात इनकी राइटिंग पर टिकी होती है. ऐसी ही कमाल की क्रिएटिव राइटिंग से सजी एक हॉलीवुड फिल्म इंडिया में 15 मई को रिलीज हुई है और फिल्म देखने वालों का दिल दहला रही है.
साल 2000 में आई 'फाइनल डेस्टिनेशन' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के 25 साल बाद और इस सीरीज की पांचवीं फिल्म के 14 साल बाद इसका छठवां पार्ट 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' आया है और ये भी उतना ही डरावना है जितने इसके पुराने पार्ट्स थे. हॉरर फिल्मों की खासियत होती है कि ये जितनी डरावनी होती हैं इन्हें देखने वाले दर्शक भी इनके उतने ही बड़े फैन होते हैं. यही वजह है कि ये फिल्म इंडिया में कमाल का कलेक्शन कर रही है.
'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे और तीसरे दिन वर्ड ऑफ माउथ का फायदा फिल्म को मिला तो इसने 5.35 करोड़ और 6 करोड़ रुपये कमाए.
फिल्म की चौथे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 10:20 बजे तक 6.25 करोड़ कमाते हुए टोटल 22.10 करोड़ बटोर लिए हैं. बता दें कि आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
'मिशन इंपॉसिबल' और 'रेड 2' के सामने भी दर्शक बटोर रही हॉरर फिल्म
कमाल की बात ये है कि पहले ही सुपरहिट हो चुकी अजय देवगन की फिल्म सिनेमाहॉल में बढ़िया कमाई कर रही है और कल ही टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग रिलीज हुई है जिसने इंडिया में 17.50 करोड़ रुपये की धाकड़ ओपनिंग ली है. इसके बावजूद फाइनल डेस्टिनेशन के दर्शक वर्ग जो पिछले 25 सालों से फिल्म को लेकर वफादार रहा है, इसे देखने के लिए जा रहा है.
'फाइनल डेस्टिनेशन' के बारे में
फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म सीरीज की खास बात ये है कि इसमें भूत या कोई सुपरनैचुरल पॉवर से डर नहीं लगता क्योंकि वो इसमें हैं ही नहीं. बल्कि फिल्म में 'मौत' लीड विलेन है जिसका न कोई चेहरा है और न कोई शरीर. फिल्म के सारे कैरेक्टर्स धीरे-धीरे करके मरते जाते हैं और उनके मरने की अलग-अलग स्थितियां बनती हैं. ये स्थितियां डराती हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL