'तुम्हे सब कुछ करना होगा', Fatima Sana Shaikh ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, कास्टिंग काउच का सुनाया घिनौना किस्सा
Fatima Sana Shaikh: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में साउथ इंडस्ट्री की पोल खोली है. एक्ट्रेस ने बताया कि वहां उन्होंने काफी कास्टिंग काउच झेला.

Fatima Sana Shaikh On Casting Couch In South Film Industry: फातिमा सना शेख को आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन फातिमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का पर्दाफाश किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि साउथ फिल्मों के लिए ऑडिशन देते समय उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
फातिमा सना शेख ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में झेला कास्टिंग काउच
दरअसल बॉलीवुड बबल से बात करते हुए फातिमा ने एक कास्टिंग एजेंट के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया. उन्होंने बताया, "उसने मुझसे पूछा, 'तुम्हे सब कुछ करने के लिए तैयार रहना होगा ठीक है?' मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है."
फातिमा ने आगे कहा, "प्रोड्यूसर इसके बारे में बहुत खुले तौर पर बात करते थे, 'आपको पता है, यहां आपको लोगों से मिलना होता है. वे किसी भी बात को सीधे तौर पर नहीं कहते थे बल्कि उनका मतलब अजीब तरीके का होता था. बेशक, वे इसे इनडायरेक्टली कहेंगे लेकिन अपने इरादे क्लियर कर देंगे. वे ऐसी बातें कहते थे, 'आपको लोगों से मिलना होगा', या 'आपको यह और वह करना होगा."
View this post on Instagram
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर किया था शुरू
बता दें कि फातिमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. दंगल के बाद, फातिमा ने लूडो, अजीब दास्तान और सैम बहादुर में भी अहम भूमिकाएँ निभाईं
फातिमा की अपकमिंग फिल्म मेट्रो...इन डिनो है. ये मूवी 2007 की हिट लाइफ इन ए...मेट्रो का स्प्रिचुअल सीक्वल है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. मेट्रो...इन डिनो 29 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















