कभी महज 300 रुपये कमाते थे फराह खान के कुक, आज दिलीप की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
Farah Khan Cook Salary: फराह खान के कुक दिलीप भी अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं. कभी दिलीप 300 रुपये कमाते थे आज उनकी सैलरी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

फराह खान और उनके कुक दिलीप यूट्यूब की सबसे एंटरटेनिंग जोड़ियों में से एक बन गए हैं. वे अपनी हल्की-फुल्की बातचीत और मज़ेदार ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों की मस्ती भरी नोंक-झोंक फैंस को बेहद पसंद आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फराह खान के कुक दिलीप कितनी कमाई करते हैं?
कितनी है फराह खान के कुक दिलीप की सैलरी?
फराह खान के यूट्यूब चैनल की वजह से उनके कुक दिलीप भी आज काफी पॉपुलर हो चुके हैं. वे अक्सर फराह खान के व्लॉग की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स के घर स्पॉट होते हैं. ऐसे में दिलीप फिल्मी सितारों के भी फेवरेट बन चुके हैं. हाल ही में अपने नए एपिसोड के लिए, यह जोड़ी शार्क टैंक इंडिया फेम भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, अशनीर ग्रोवर से मिलने दिल्ली पहुंची. अशनीर इन दिनों टीवी रियलिटी शो, राइज़ एंड फ़ॉल, को होस्ट कर रहे हैं. वही अश्नीर ग्रोवर के घर दिलीप की सैलरी का खुलासा हुआ.
बता दें कि अश्नीर ग्रोवर के घर फराह खान और उनके कुक दिलीप ने खूब मस्ती-मजाक किया. इस दौरान अशनीर की मां ने फराह खान से कहा, "दिलीप ने हमें बताया था कि वह पहली बार दिल्ली सिर्फ़ 300 रुपये की नौकरी के लिए आया था." इसक पर फराह ने भी बीच में कहा, "और जब वह मेरे साथ जुड़ा, तो उसकी तनख्वाह 20,000 रुपये थी. अब वह कितना कमाता है, यह मत पूछो!"
अशनीर ग्रोवर ने फराह खान और उनके कुक को दिए गिफ्ट्स
मुलाक़ात के अंत में, ग्रोवर परिवार ने दोनों को गिफ्ट देकर सरप्राइज कर दिया. फराह खान को जहां कपड़े और हैंड मेड डेकोरेशन की चीज़ें मिलीं तो वहीं दिलीप को एक न्यू शर्ट गिफ्ट के तौर पर मिली. इस दौरान फराह ने फिर से अपने कुक की खिंचाई करते हुए कहा, "दिलीप, तुम्हारी ज़्यादातर कमीज़ें दूसरों ने तोहफ़े में दी हैं!"
View this post on Instagram
बिहार से हैं फराह खान के कुक दिलीप
फराह खान से जुड़ने के बाद उनके कुक दिलीप की किस्मत ही बदल गई है. दरअसल फराह अब अपने कुक के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं. बिहार के दरभंगा के रहने वाले दिलीप का गांव में तीन मंजिला मकान है उनकी गांव में कई एकड़ जमीन पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















