Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस
Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Background
Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र का जादू इन दिनों ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ये कलेक्शन हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. फिल्म का रविववार का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने रविवार को 46 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन करीब 125 करोड़ हो गया है.
तुषार कालिया को मिला टिकट टू फिनाले
खतरों के खिलाड़ी 12 में टिकट टू फिनाले जीतकर कोरियोग्राफर तुषार कालिया फिनाले में पहुंच गए हैं. रविवार को हुए टिकट टू फिनाले टास्क में तुषार और मिस्टर फैजू के बीच टक्कर थी. जिसमें फैजल को हराकर तुषार पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.
कॉफी विद करण में आएंगे अनिल कपूर-वरुण धवन
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. कॉफी विद करण के नए एपिसोड में अनिल कपूर और वरुण धवन आने वाले हैं. शो के प्रोमो में करण जौहर दोनों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करने वाले हैं.
मिल गए नए तारक मेहता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को शैलेश लोढ़ा अलविदा कहकर जा चुके हैं. अब शो में नए तारक मेहता का फैंस को इंतजार था. ये इंतजार खत्म हो गया है. मेकर्स को नए तारक मेहता मिल गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सचिन श्रॉफ तारक मेहता के किरदार में नजर आएंगे.
क्यों बकरी खरीदना चाहते हैं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर?
Game Of Thrones Star Alfie Allen: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के स्टार अल्फी एलन (Alfie Allen) अपनी बेटी को एक बकरी दिलाना चाहते हैं, क्योंकि वह इस जानवर से 'प्यार' करती है और चाहती हैं कि वह उसके जीवन में मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ एक माता-पिता होने और अपनी बेटी को एक बकरी देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, वह बकरियों से प्यार करती है. और एक्वैरियम से भी. मुझे इस बार उसके साथ समय बिताने में मजा आ रहा है, यह बहुत अच्छा है." Game Of Thrones का ये स्टार क्यों खरीदना चाहता है बकरी? वजह जान हैरत में पड़ जाएंगे.
View this post on Instagram
ट्रेन में मिली घर से भागी 16 साल की यूट्यूबर
Youtuber Bindass Kavya: सोशल मीडिया की एक जानी-मानी यूट्यूबर बिंदास काव्या मध्य-प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन में पाई गई हैं. 16 साल की काव्या मां के डांटने पर नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई थीं. काव्या के घर छोड़ने पर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था जिसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब पुलिस ने काव्या को एमपी की एक ट्रोन में घर से करीब 500 किलोमीटर दूर ढूंढ लिया है. परिवार से मिलने के बाद काव्या इमोशनल हो गईं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















