मास्टरमाइंड गाजी बाबा का कैसे हुआ था नाश? 'ग्राउंड जीरो' दिखाएगी संसद हमले की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
Ground Zero Real Life Story: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी है. ये फिल्म 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की कहानी दिखाएगी.

Ground Zero Real Life Story: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी 'ग्राउंड जीरो' के साथ पर्दे पर कमबैक के लिए तैयार हैं. एक्टर आखिरी बार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे जो 2023 में रिलीज हुई थी. अब डेढ़ साल बाद इमरान रियल लाइफ स्टोरी के साथ स्क्रीन्स पर नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 2001 के संसद अटैक पर बेस्ड है.
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के किए गए सबसे अहम ऑपरेशनों में से एक संसद हमले को दिखाएगी. इस हमले में नौ लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में गहरी दरार आ गई थी. इस अटैक का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर गाजी बाबा था.
View this post on Instagram
संसद हमले की अनकही कहानी दिखाएगी 'ग्राउंड जीरो'
गाजी बाबा का असल नाम राणा ताहिर नदीम था और ये वर्ल्ड मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक था. कई हाई-प्रोफाइल हमलों के साथ-साथ वो सबसे 2001 के भारतीय संसद हमले का भी मास्टरमाइंड था. इस हमले के बाद सीमा सुरक्षा बल के नौजवानों ने एक खास ऑपरेशन के जरिए गाजी बाबा को एनकाउंटर में मार गिराया था. 'ग्राउंड जीरो' में सिनेमाई रोमांच और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के था एक कठोर और अनकही सच्चाई को दिखाया जाएगा. ये फिल्म बताएगी कि आतंकवाद के खिलाफ जंग अब भी जारी है.
बीएसएफ के एनकाउंटर में मारा गया था गाजी बाबा
बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की अगुवाई में एक मिशन शुरू किया गया. इस हमले का सीधा और साफ मकसद गाजी बाबा के आतंक को हमेशा के लिए शांत करना था. आखिरकार संसद में हमले के दो साल बाद 2003 में खुफिया जानकारी जुटाने के बाद एक ऑपरेशन के तहत गाजी बाबा का एनकाउंटर हुआ जिसमें वो मारा गया. गाजी बाबा की मौत को पिछले पांच दशकों में बीएसएफ का सबसे सफल ऑपरेशन माना जाता है.
'ग्राउंड जीरो' को तेजस प्रभा विजय देउस्कर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ जवान के किरदार में नजर आएंगी. उनके साथ एक्ट्रेस सई ताम्हणकर भी नजर आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















