Durga Puja 2024: सिंदूर खेला में रानी मुखर्जी के पैर छूना चाहती थीं शर्लिन चोपड़ा, एक्ट्रेस ने जोड़ लिए हाथ, वीडियो वायरल
Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा पंडाल से एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा रानी मुखर्जी के पैर छूने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. वही शर्लिन का इस पर खूब मजाक उड़ रहा है.
Durga Puja 2024: हमेशा की तरह, दशहरा उत्सव के दौरान मुंबई में मुखर्जी परिवार का दुर्गा पंडाल मेहमानों से गुलजार रहा. रानी मुखर्जी और काजोल हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लेती नजर आईं. वहीं सिंदूर खेला उत्सव के दौरान शर्लिन चोपड़ा भी पंडाल पहुंची थीं. इस दौरान शर्लिन रानी मुखर्जी के पास पहुंचीं उन्होंने एक्ट्रेस को सिन्दूर लगाने से पहले पैर छूने की कोशिश की. वहीं इस पर रानी ने कुछ ऐसा किया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रानी मुखर्जी ने शर्लिन को पैर छूने से रोका
वायरल हो रहे वीडियो में, शर्लिन चोपड़ा दुर्गा पंडाल में रानी के पास मुस्कुराते हुए जाती हुई दे रही है. इस दौरान शर्लिन जब रानी के पास पहुंचीं को वे उनके पैर छूने के लिए झुकी. ये देखर रानी हैरान रह गई और पीछे हटते हुए उन्होंने शर्लिन को रोक दिया और हाथ जोड़ लिए. रानी ने शर्लिन को हाथ के इशारे से ऐसा न करने के लिए भी कहा. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को सिन्दूर लगाया.
वहीं सिंदूर खेला के मौके पर शर्लि बालों में फूलों लगाए रेड और गोल्डन कलर की रेशम की साड़ी पहने हुए नजर आईं. वहीं रानी मुखर्जी इस दौरान लाल ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन साड़ी में खूबसूरत लग रही थी.
View this post on Instagram
शर्लिन का उड़ रहा मजाक
वहीं शर्लिन का रानी मुखर्जी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया प खूब वायरल हो रहा है और इसी के साथ लोग शर्लिन का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा, ‘शर्लिन को काम चाहिए.” एक अन्य ने लिखा, “ ओहो आज तो इसके अंदर संस्कार आ गए.” जबकि एक और ने लिखा, “ 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली”
रानी और काजोल ने होस्ट की थी दुर्गा पूजा
बता दें कि इस साल, रानी और उनकी कजिन सिस्टर काजोल ने जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल को होस्ट किया था. इस कार्यक्रम में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जया बच्चन, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. मुखर्जी के एक चचेरे भाई अयान मुकर्जी भी रेग्यूलर पंडाल में स्पॉट किए थे.