Drishyam 2 के मेकर्स का बड़ा एलान, इस तरह आधे दाम में देख सकेंगे अजय देवगन की ये फिल्म
Drishyam 2 Offer: दो अक्टूबर के मौके पर 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने ऑडियंस को बड़ा तोहफा दिया है. एडवांस में टिकट बुक करने पर 50 पर्सेंट डिस्काउंट देने का एलान किया है.

50 Pc Discount On Drishyam 2 Tickets: 'दृश्यम' के विजय सलगांवकर और उनकी फैमिली की वापसी हो रही है. 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लंबे समय से वे अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इसका दो अक्टूबर से खास कनेक्शन रहा है. ऐसे में मेकर्स एक जबरदस्त ऑफर लेकर दर्शकों के बीच आए हैं. खबर है कि दो और तीन अक्टूबर को 'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग करने पर टिकट पर 50 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
पहली बार इस तरह का कोई कदम उठाया जा रहा है. इसके लिए 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स चेन के साथ हाथ मिलाया है. यह एक बेहद एक्साइटिंग ऑफर है, जो 'दृश्यम' प्रेमियों को जरूर पसंद आ सकता है.
इसलिए टिकट पर दे रहे डिस्काउंट
सभी को पता है कि फिल्म में विजय सलगांवकर और उनकी फैमिली दो-तीन अक्टूबर को पणजी का दौरा करती है. इसलिए इन तारीखों पर सिनेप्रेमियों को 'दृश्यम' की याद खुद-ब-खुद आ जाती है. इसलिए इन तारीखों को और खास बनाने के लिए 'दृश्यम 2' के मेकर्स ये ऑफर लेकर आए हैं.
18 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म
'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में दो-तीन अक्टूबर को एडवांस बुकिंग कर टिकट पर 50 पर्सेंट के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इस खबर की पुष्टि की है. ऑफर के लिए मेकर्स ने कई मल्टीप्लेक्स चेन के साथ करार किया है. उनके एप से टिकट बुक करने पर ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.
'दृश्यम' एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई कि दर्शकों के बीच आगे क्या हुआ जानने की दिलचस्पी चरम पर बढ़ गई. अब लंबे इंतजार के बाद उन्हें 'दृश्यम 2' के जरिए सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
'दृश्यम 2' (Drishyam 2) में विजय सलगांवकर का केस एक बार फिर खुलते हुए नजर आने वाला है. इस फिल्म में एक बार फिर से पुलिस और विजय के बीच जबरदस्त माइंड गेम देखने को मिलेगा. 'दृश्यम 2' में अजय के अलावा, श्रिया सरन, और इशिता दत्त अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म में संगीत डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद ने दिया है. वहीं इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















