एक्सप्लोरर
रक्षाबंधन पर करण जौहर ने शेयर की रूही-यश की पहली तस्वीर, क्या आपने देखा?
करण ने ट्विटर पर फोटोग्राफ शेयर किया. दादी मां दोनों बच्चों को चिपकाए हुए हैं. करण ने कैप्शन लिखा है, "मेरे जीवन के प्यार! मेरी मां और मेरे बच्चे रूही व यश. हैप्पी रक्षाबंधन."

मुंबई : फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को एक बेहद ही शानदार तस्वीर किया, जिसमें उनकी मां हीरू उनके जुड़वा बच्चों रूही और यश के साथ हैं. दोनों बच्चे छह माह के हो गए हैं.
करण ने ट्विटर पर फोटोग्राफ शेयर किया. दादी मां दोनों बच्चों को चिपकाए हुए हैं. करण ने कैप्शन लिखा है, "मेरे जीवन के प्यार! मेरी मां और मेरे बच्चे रूही व यश. हैप्पी रक्षाबंधन." I miss my babies!!!! #roohiandyash A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
जुड़वा बच्चे सात फरवरी को किराए की कोख (सरोगेसी) के जरिए पैदा हुए थे, करण ने बार-बार कहा है कि पिता बनना उनके लिए एक जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा है.
करण की बेटी का नाम रूही है, जो उनकी मां हीरू का अन्वय है, और बेटे का नाम यश है, जो करण के दिवंगत पिता का नाम है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















