FWICE ने बॉर्डर 2 में दिलजीत की कास्टिंग पर आखिर क्यों जताई आपत्ति, जानिए क्या है विवाद
Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को में दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं. लेकिन अब पंजाबी सिंगर–एक्टर की कास्टिंग को लेकर FWICE द्वारा नाराजगी जताई जा रही है. यहां जानें क्या है पूरा मामला.

FWICE Opposed Diljit's Casting In Border 2: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज(FWICE) ने बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के कास्टिंग को लेकर आपत्ति जताई है. फेडरेशन का कहना है कि दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करना राष्ट्र की भावनाओं के खिलाफ है. इसके साथ ही फेडरेशन ने फिल्ममेकर्स से उनकी कास्टिंग को लेकर दोबारा सोचने की अपील की.
कैसे शुरू हुआ ये विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया. इस ट्रेलर में उनके पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं और यही से से विवाद शुरू हुआ. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिलजीत दोसांझ को ट्रोल करना शुरू किया और उन्हें बॉयकॉट करने की मांग की. 
FWICE ने फिल्ममेकर्स से ने जताई अपनी कड़ी आपत्ति
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज ने किसी भी पाकिस्तानी सितारे के साथ काम करने पर अपनी आपत्ति जताई है. मंगलवार शाम को बॉर्डर 2 के निर्माताओं को भेजे गए एक पत्र में एफडब्ल्यूआइसी ने कहा कि वो फिल्म में दिलजीत दोसांझ को लिए जाने से बहुत निराश और चिंतित हैं.
पत्र में लिखा गया कि,'फिल्म में भूमिकाओं को लेकर अभिनेताओं के चयन का फैसला सीधे तौर पर एफडब्ल्यूआईसीई के उस आधिकारिक निर्देश का उल्लंघन है, जिसमें ‘सरदार जी 3’ में पाक अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने के देश विरोधी कृत्य के लिए दिलजीत दोसांझ का बहिष्कार करने को कहा गया था.
उसने कहा,‘ऐसे कलाकार के साथ काम करके, जिसने खुलेआम देश में मौजूदा तनाव और राष्ट्रीय भावना की अनदेखी की है, आपकी फिल्म ने देश के साथ एकजुट खड़े भारतीय फिल्म उद्योग के रुख को कमजोर किया है.' फेडरेशन ने फिल्ममेकर्स से उनकी कास्टिंग को लेकर दोबारा सोचने की अपील की है.
कब आएगी बॉर्डर 2?
बॉर्डर 2 का निर्माण जेपी फिल्म्स और टी सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग अभी पुणे में चल रही है. वहीं बात करें दिलजीत दोसांझ की तो वो इस फिल्म के साथ सितंबर 2023 से जुड़े हुए हैं. ये फिल्म 1997 में आई सनी देओल स्टारर बॉर्डर का अगला सिक्वल है. फिल्मेकर्स का कहना है कि बॉर्डर 2 अगले जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी पढ़ें:-'मैंने बहुत दर्द सहा, चिखती रहती थी..' बिपाशा बसु ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Source: IOCL





















