Deva Box Office Prediction: शाहिद कपूर की 'देवा' पहले दिन इतना कर सकती है कलेक्शन, नहीं तोड़ पाएगी 'कबीर' सिंह का रिकॉर्ड
Deva Box Office Prediction: शाहिद कपूर की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आइए आपको बताते हैं फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.

Deva Box Office Prediction: शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता हुआ है. उनकी एक्टिंग के साथ लुक्स के लोग दीवाने हैं. शाहिद कपूर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक साल बाद शाहिद की फिल्म रिलीज हो रही है. देवा में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी वजह से फिल्म एडवांस बुकिंग से भी अच्छी कमाई कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि देवा पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.
देवा में एक बार फिर लोगों को शाहिद का कबीर सिंह वाला एक्शन देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. देवा के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन को लेकर जानकारी सामने आई है.
देवा बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक देवा पहले दिन 6.5-7 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ये कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर भी डिपेंड करता है. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलते हैं तो ये कलेक्शन और बढ़ सकत है. ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के बज को लेकर बात कर रहे हैं. इस फिल्म का ऑडियन्स ग्रैंड वेलकम करने वाली है.
View this post on Instagram
कबीर सिंह का नहीं तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड
शाहिद कपूर की पिछली फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्टस के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया ने ओपनिंग डे पर 7.02 करोड़, जर्सी ने 2.93 करोड़, कबीर सिंह ने 20.21 करोड़, बत्ती गुल मीट चालू ने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहिद कपूर की देवा को कबीर सिंह जैसी ओपनिंग नहीं मिल पाएगी. कबीर सिंह ने पहले दिन बहुत तगड़ी कमाई की थी.
देवा की बात करें तो इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहिद और पूजा के साथ पवेल गुलाटी, कुब्रा सेठ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: एक घंटे का कितना लोगी? जब कोठे पर पहुंचा 'टपु', इस वेब सीरीज में तारक मेहता के एक्टर ने कर दी सारी हदें पार
Source: IOCL





















