एक्सप्लोरर
प्रॉमिस डे पर दीपिका पादुकोण ने फैंस से किया ये खास प्रॉमिस , आप भी पढ़ें
प्रॉमिस डे था और इस मौके पर दीपिका पादुकोण के फैंस ने दीपिका से ढेर सारे वादे भी किए. फैंस का इतना प्यार देखने के बाद दीपिका ने भी अपने फैंस से एक वादा कर डाला.

नई दिल्ली: इन दिनों हवाओं में पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रोमानियत है. वैसे तो फैंस हमेशा ही ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स अपना वैलेंटाइन कैसे मनाने वाले हैं. 11 फरवरी को प्रॉमिस डे था और इस मौके पर दीपिका पादुकोण के फैंस ने उन्हें ढेर सारी विश तो भेजी ही साथ ही फैंस ने दीपिका से ढेर सारे वादे भी किए. फैंस का इतना प्यार देखने के बाद दीपिका भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने भी अपने फैंस से एक वादा कर डाला. दीपिका ने अपने फैंस को उनके बेपनाह प्यार के लिए थैंक्यू बोला और उन्हें प्रॉमिस किया. दीपिका ने लिखा. 'कुछ मीटिंग्स से निकली तो देखा कि मेरे कुछ फैंस सवेरे से कुछ बेहद खास मैसेज कर रहे हैं और दिल को छूने वाले प्रॉमिस कर रहे हैं. मैं उनके इस प्यार से बेहद भावुक महसूस कर रही हूं. इस मौके पर मैं भी आप सब से प्रॉमिस करना चाहती हूं कि मैं आप सब को हमेशा ऐसे ही प्यार करूंगी'.
आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई. तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फिल्म में अपने अभिनय के लिए खूब वाह वाही भी बटोरी. फिल्म अब तक करीब 245 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. दीपिका के कुछ फैंस के दिल को छू लेने वाले वादे
आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई. तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फिल्म में अपने अभिनय के लिए खूब वाह वाही भी बटोरी. फिल्म अब तक करीब 245 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. दीपिका के कुछ फैंस के दिल को छू लेने वाले वादे Last ten films of @deepikapadukone. We are proud of the choices that she has made. Can you guess what will be our promise to her today?? #PromiseToDeepika pic.twitter.com/sc3Et6zgEZ
— Deepika First Day First Show Club (@dp1stday1stshow) February 10, 2018
here is my promise @deepikapadukone #PromiseToDeepika @dp1stday1stshow @TheDeepikaFC @bhansaliprod_fc @DeepikaFanBase @IntuitVee @OurLoveyDeepu @deepika_fashion @DeepikaPFC @glittery_crazen Love you #DeepikaPadukone pic.twitter.com/xeFXJzPSJR — Deepika Padukone pak Fan (@FaisalA43183426) February 11, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























