Forbes की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट से दीपिका - प्रियंका नदारद, जानें किसने किया है टॉप
FORBES ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पुरुष अभिनेताओं की लिस्ट भी जारी की थी, जिसमें भारत से अभिनेता अक्षय कुमार ने 65 मिलियन डॉलर यानी करीब 466 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथा स्थान हासिल किया था.

नई दिल्ली: फोर्ब्स ने दुनिया में 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस लिस्ट से इस बार भी दीपिका पादुकोण बाहर हैं. साल 2016 में फोर्ब्स की इसी लिस्ट में दीपिका ने दसवां स्थान हासिल किया था. हैरत की बात ये है कि भारत की इंटरनेशनल स्टार कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा का भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कहीं भी नाम नहीं है.
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री के तौर पर स्कारलेट जोहानसन ने एक बार फिर इस लिस्ट में टॉप पोज़िशन हासिल की है. फोर्ब्स के मुताबिक स्कारलेट की सालाना कमाई 56 मिलियन डॉलर है यानी करीब 400 करोड़ रुपए. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर सोफिया वरगारा हैं. इनकी कमाई 41.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 294 करोड़ रुपए है.
35 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर रीज विदरस्पून का कब्ज़ा है, जबकि चौथे नंबर पर निकोल किडमैन हैं. इनकी कमाई 34 मिलियन डॉलर मतलब कि करीब 243 करोड़ रुपए है. इस लिस्ट में जेनिफर एनिस्टन पांचवें पायदान पर हैं. उनकी इस साल की कमाई 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें:
संजय लीला भंसाली की ‘इंशा अल्लाह’ Postponed, फिल्म में सलमान संग नज़र आएंगी आलिया भट्ट
बॉलीवुड ने वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को बधाई दी, यहां देखिए सितारों के ट्वीट
सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में कैली कूको छठे नंबर पर हैं. उनकी इस साल की आय 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 179 करोड़ रुपए बताई गई है. उनके बाद सातवें नंबर पर 24 मिलियन डॉलर यानी करीब 172 करोड़ रुपए की कमाई के साथ एलिजाबेथ मॉस हैं. आठवें नंबर पर 23.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 168 करोड़ रुपए की कमाई के साथ मर्गोट रॉबी हैं. नौवें स्थान पर चार्लीज़ थेरोन ने कब्ज़ा जमाया है. उनकी आय 23 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपए है और दसवें नंबर पर एलेन पोम्पो हैं, जिन्होंने बीते एक साल में 22 मिलियन डॉलर यानी करीब 157 करोड़ रुपए की भारी भरकम कमाई की है.
ये भी पढ़ें:'एवेंजर्स' में अब नजर नहीं आएगा 'स्पाइडर-मैन', मार्वल स्टूडियो और सोनी पिक्चर्स का झगड़ा बना वजह
मैं एक साधारण टीनएजर जैसा बर्ताव करने की कोशिश करती हूं: अनन्या पांडे
आपको बता दें कि फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पुरुष अभिनेताओं की लिस्ट भी जारी की थी, जिसमें भारत से अभिनेता अक्षय कुमार ने 65 मिलियन डॉलर यानी करीब 466 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. लेकिन अब अभिनेत्रियों की लिस्ट में भारत के हाथ खाली रह गए हैं. आपको बता दें कि फोर्ब्स ने 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 तक की कमाई के आंकडे़ के मुताबिक ये लिस्ट जारी की है.
Source: IOCL





















