Dave Bautista: भारत में चोरी-छिपे गुप्त रोग और हड्डी टूटने का इलाज करते हैं डेव बटिस्टा? हॉलीवुड स्टार ने खुद कर दिया खुलासा, शेयर की तस्वीरें
Dave Bautista: इंटरनेट पर हॉलीवुड एक्टर और WWE स्टार डेव बटिस्टा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं. उन्होंने अपनी खुद की ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख हैरानी होगी

Dave Bautista: WWE से लेकर मार्वल की फिल्मों तक तमाम हॉलीवुड फिल्मों में दुश्मनों की हड्डी तोड़ने वाले डेव बटिस्टा नौएडा से लेकर दिल्ली तक लगे हुए हैं. इन पोस्टर्स में बटिस्टा के हाथों और पैरों में पट्टियां बंधी दिख रही हैं. कुछ तस्वीरों में तो उनको प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है.
अब ये तस्वीरें इंडिया के शहरों से निकलकर इंटरनेशनल हो गई हैं. इन्हें इंटनेशनल बनाने वाले खुद डेव बटिस्टा हैं. उन्होंने एक के बाद एक 9 तस्वीरें शेयर की हैं.
खुद बटिस्टा ने शेयर कीं तस्वीरें
बटिस्टा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दिसंबर 2013'. इन अलग-अलग तस्वीरों में गुप्त रोगों के इलाज से लेकर कमर दर्द, गठिया और हड्डी टूटने का इलाज करने तक का दावा किया गया है. ये सभी तस्वीरें अलग-अलग नामों के साथ लगी हुई हैं. किसी में राशिद लिखा है तो किसी में चौधरी पहलवान तो किसी में जहीर पहलवान.
View this post on Instagram
नेटिजंस कर रहे हैं रिएक्ट
इन तस्वीरों पर नेटिजंस ने रिएक्ट किया है. एक ने लिखा है कि- वाह ये तस्वीरें आपके पास भी पहुंच गईं. तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'इंडिया में स्वागत है बटिस्टा भाई'. एक यूजर ने तो मजे लेते हुए लिखा, 'भारत में आपका स्वागत है. बहुत देर से ध्यान गया आपका बतिस्ता भाई. हम लोग तो बचपन से देख रहे है इस तरह भारत में आपको टूटे हाथ पैर के साथ.'

किन बीमारियों का इलाज करने वाले पोस्टर्स में हैं डेव बटिस्टा
इन पोस्टर्स में कई गुप्त रोगों के नाम लिखे हैं. और ये भी दावा किया गया है कि इनका इलाज देसी दवाओं से किया जाता है. इसके अलावा, ये भी लिखा है कि- 'हमारे यहां टूटी हड्डियों का इलाज, मोच और हड्डी उतरने जैसी समस्याओं का भी इलाज होता है.'

बड़े हॉलीवुड स्टार हैं डेव बटिस्टा
डेव बटिस्टा पिछले साल आई ड्यून के दूसरे पार्ट में नजर आए थे. उनकी इस साल इन द लास्ट गेम और पिछले साल किलर्स गेम रिलीज हुई थी. उनके एमसीयू कैरेक्टर ड्रैक्स को खूब पसंद किया जाता है. उन्हें पहली बार गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी में देखा गया था.
इसके अलावा, वो मार्वल की अलग-अलग कई सुपरहीरो फिल्मों में भी दिख चुके हैं. फिलहाल डेव बटिस्टा ने इंडिया में 'देसी तरीके' से बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज करने का दावा करने वालों के यहां उनके नाम पर जो कुछ चल रहा है, उसकी फिरकी ली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















