Crazxy Box Office Collection Day 2: लिमिटेड बजट में बनी है 'क्रेजी', कम कमाई करके भी बन सकती है बड़ी हिट, चौंका देगी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Crazxy Box Office Collection Day 2: सोहम शाह की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन देखने में भले ही बहुत कम लग रहा हो, लेकिन फिर भी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है. जानें क्या कहती है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Crazxy Box Office Collection Day 2: सोहम शाह का नाम आते ही हर सिनेप्रेमी को तुम्बाड़ याद आती है. फ्लॉप होकर भी सुपरहिट बनने का जैसा सफर सोहम शाह ने तय किया है. वैसा बॉलीवुड में बहुत कम देखने को मिलता है. कुछ महीने पहले ही चारों तरफ उनकी तुम्बाड़ की री-रिलीज की बात हो रही थी और इसी बीच उन्होंने उन सुर्खियों के बीच तब धमाल मचाया जब क्रेजी का पोस्टर फिर टीजर और फिर ट्रेलर लॉन्च किया.
फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज भी था. अब ये क्रेज बॉक्स ऑफिस पर किस तरह दिख रहा है इसे देखने के लिए तो इसके ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर दूसरे दिन यानी आज की कमाई पर नजर डालनी होगी.
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 1.10 करोड़ रुपये से शुरुआत की. इसके बाद फिल्म ने आज 10:40 बजे तक सैक्निल्क के मुताबिक, स्पीड पकड़ते हुए 1.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 2.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
छावा जैसी फिल्म के सामने भी क्रेजी का क्रेज वीकेंड में लोगों पर चढ़ता दिख रहा है. यही वजह है कि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में भी ठीकठाक इजाफा हुआ है.
Released on limited screens and shows, and facing the #Chhaava juggernaut, #Crazxy opens on expected lines on Friday... Targetting key urban centres, it must witness strong growth and a turnaround on Saturday and Sunday for a healthy weekend.#Crazxy [Week 1] Fri ₹ 1.10 cr.… pic.twitter.com/lpTf8ObHfC
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2025
लिमिटेड स्क्रीन मिले हैं और बेहद कम बजट में बनी है क्रेजी
सोहम शाह ने इसे खुद ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में उन्होंने बहुत कंट्रोल करते हुए बजट का इस्तेमाल किया है. फिल्म के बजट को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे करीब 20 करोड़ बताया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 1250 स्क्रीन में रिलीज किया गया है.
क्रेजी बनेगी सुपरहिट या होगी फ्लॉप?
क्रेजी को बेहद कम दर्शकों को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया है. यही वजह है कि इसे बेहद कम स्क्रीन में रिलीज किया गया है. इसके अलावा, फिल्म की कहानी और कंटेंट ऐसा है कि रिव्यूवर्स इसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं. फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक, ही ओपनिंग भी की थी. बेशक सिर्फ 1 करोड़ के आसपास की ओपनिंग धीमी शुरुआत लगे लेकिन ऐसे छोटे बजट की फिल्म के लिए इसे डिसेंट माना जा सकता है.
फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से फायदा मिल सकता है और इस साल रिलीज हुई तमाम फिल्मों की तर आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई घटने के बजाय बढ़ सकती है. वीकडेज में ही क्लियर हो पाएगा कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप.
क्रेजी के बारे में
फिल्म क्रेजी में सिर्फ एक एक्टर हैं सोहम शाह. वो फिल्म में वन मैन आर्मी हैं जिन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधे पर उठा रखा है. फिल्म नए तरह के सिनेमाई अनुभव से रूबरू कराती है. फिल्म का डायरेक्शन गिरीश कोहली ने किया है.
और पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने साउथ की 4 भाषाओं में की थी जितनी कमाई, 'छावा' ने आधे महीने में पार किया उसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















