एक्सप्लोरर
Confirmed! 'गुल्ली बॉय' में पहली बार साथ नज़र आएंगे रनवीर सिंह और आलिया भट्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ फिल्म 'गुल्ली बॉय' में नजर आएंगे. इस फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर हैं और इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आएंगी. लेकिन कल सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्सेल इंटरटेनमेंट ने आलिया और रनवीर के नाम का ऐलान वैसे ही सारा के नाम की अटकलें खत्म हो गईं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रनवीर सिंह पिछले साल फिल्म बेफिक्रे में नजर आए थे लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
आपको बता दें फिल्म गुल्ली बॉय रीयल लाइफ पर आधारित है. फिल्म की कहानी मुंबई के गली मोहल्ले के रैपर की कहानी है. रनवीर सिंह ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और आलिया की जमकर तारीफ की है.Things are about to heat up . @RanveerOfficial and @aliaa08 pair up for @excelmovies #GullyBoy. https://t.co/DNANQOr69z pic.twitter.com/aXDFzmxKcg
— Excel Entertainment (@excelmovies) February 8, 2017
Everybody loves @aliaa08 ! Looking faarward ! pic.twitter.com/KenLlnZMaU — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 8, 2017इस वीडियो को देखने के बाद आलिया ने भी जवाब देते हुए लिखा है कि हर कोई रनवीर सिंह को बहुत प्यार करता है.
ये जोड़ी सिनेमाघरों में पर्दे पर पहली बार साथ नजर आने वाली है. इससे पहले हम इन दोनों को एक एड में साथ देख चुके हैं.Hahahah everybody totally loves @RanveerOfficial!!!! Looking double faarward GULLY BOY :) ❤️❤️❤️ https://t.co/xc55UeYhpC
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 8, 2017
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रनवीर सिंह पिछले साल फिल्म बेफिक्रे में नजर आए थे लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL





















