Vineet Singh Struggle: छावा फेम एक्टर विनीत सिंह ने याद किए स्ट्रगल के दिन, बोले- शाहरुख खान के मन्नत के बाहर बैठता था
Vineet Singh Struggle: विनीत सिंह को फिल्म छावा में देखा गया. इस फिल्म में वो अहम रोल निभाते दिखे. विनीत की एक्टिंग की हर जगह चर्चा हो रही है.

Vineet Singh Struggle: विक्की कौशल की फिल्म छावा इन दिनों धूम मचा रही है. इस फिल्म ने तकरीबन 475 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में एक्टर विनीत सिंह भी नजर आए हैं. फिल्म में विनीत सिंह के काम की काफी चर्चा हो रही है. विनीत सिंह आज जिस मुकाम पर हैं उसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. विनीत सिंह ने बहुत स्ट्रगल देखा है.
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब भी वो हताश होते हैं तो वो शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर जाकर बैठ जाते थे.
'मन्नत देता है हौसला'
Just Too Filmy से बातचीत में विनीत ने कहा, 'मन्नत हम जैसों के लिए हिम्मत है. मन्नत एक ऐसा पता है जो बताता है कि इस शहर मैं आपका एक मकान हो सकता है. मन्नत इस बात का प्रमाण है जो उन सपनों को दखने वाली आंखों को एक हौसला देता है कि सपने हाथ पकड़े रखना. ये शहर जादूई शहर है. ना जाने कब कौन कहां मिल जाए और आपकी गड़ी चल निकले. '
View this post on Instagram
विनीत ने कहा, 'कई बार ऐसा हुआ कि जब मैंने हताश महसूस किया. मैं मन्नत के बाहर जाकर बैठ जाता हूं. चाय लेता हूं और देखता रहता हूं. मैं सोचता ये था कि अगर शाहरुख खान यहां तक आए. ये मकान नहीं ये हिम्मत है. इसीलिए मैं जाता हूं और महसूस करता हूं और वापस आ जाता हूं.'
इन फिल्मों में दिखे विनीत सिंह
विनीत के काम की बात करें तो उन्होंने 2002 में फिल्म Pitaah से काम शुरू किया था. वो हथियार, चेन कुली की मेन कुली, जन्नत, सिटी ऑफ गोल्ड, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अगली, गोरी तेरे प्यार में, मुक्केबाज, आधार, दास देव, सांड की आंख, गुंजन सक्सेना, घुसपैठिया जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने ओटीटी पर भी काम किया है. वो बार्ड ऑफ ब्लड, बेताल और रंगबाज: डर की राजनीति में नजर आए.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सोनू और टपु को घरवालों ने किया अलग, भड़के यूजर्स बोले- इज्जत से बंद कर दो...

