एक्सप्लोरर
नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द है कहानी
फिल्म 'बाईपास रोड' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. नितिन के फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक मर्डर की गुत्थी सुलझाने के ईद गिर्द है. देखें ट्रेलर

Bypass Road Trailer: नील नितिन मुकेश की फिल्म 'बाईपास रोड' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. नितिन के फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक मर्डर की गुत्थी सुलझाने के ईद गिर्द है. करीब ढाई मिनट का ये ट्रेलर शानदार है. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश के साथ अभिनेत्री शमा सिकंदर दिखाई देंगी. इसके अलावा अभिनेत्री अदा शर्मा भी इसमें दिखेंगी. इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ ये एक्टर रोमांस करते नज़र आएंगे. इसमें एक रात निल नितिक मुकेश का एक्सीडेंट होता है और उसी रात शमा का मर्डर भी हो जाता है. इसके साथ एक शख्स उसी रात गायब हो जाता है. इस हादसे के बाद कई और हत्याएँ होती हैं. आखिर वो मर्डरर कौन है और उसका मकसद क्या है, यही फिल्म की कहानी है.
फिल्म का निर्देशन नील के छोटे भाई नमन नितिन कर रहे हैं. इस फिल्म से वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे. द फैमिली मैन के बाद इसमें गुल पनाग भी नज़र आएंगी. फिल्म सिनेमाघरों में एक नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म का निर्देशन नील के छोटे भाई नमन नितिन कर रहे हैं. इस फिल्म से वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे. द फैमिली मैन के बाद इसमें गुल पनाग भी नज़र आएंगी. फिल्म सिनेमाघरों में एक नवंबर को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























