Cannes 2019: दूसरे दिन लेमन ग्रीन गाउन पहन रेड कार्पेट पर पहुंची दीपिका, लुक देख रणवीर बोले-Insane
कान्स के रेड कार्पेट पर दूसरे दिन दीपिका पादुकोण फैशन डिजाइनर गिआंबट्टिस्ता वल्ली द्वारा डिज़ाइन किये गए लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ पहुंची. दीपिका पादुकोण का ये लुक सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि पति रणवीर सिंह को भी खूब पसंद आया.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार दीपिका पादुकोण ने अपने दिलकश अंदाज से सारी लाइम लाइट अपनी ओर खींच ली. यूं तो दीपिका अक्सर रेड कार्पेट पर काफी सेफ प्ले करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने एक्सपेरिमेंटल अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी.
कान्स के रेड कार्पेट पर दूसरे दिन दीपिका पादुकोण फैशन डिजाइनर गिआंबट्टिस्ता वल्ली द्वारा डिज़ाइन किये गए लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ पहुंची. दीपिका पादुकोण का ये लुक सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि पति रणवीर सिंह को भी खूब पसंद आया.
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर इस लुक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिन पर रणवीर ने बड़े ही शानदार अंदाज में कमेंट किया.
दीपिका ने अपनी इस लुक की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लिविंग अ लाइम ग्रीन लाइफ'. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए रणवीर ने लिखा, 'दिस लुक इस इनसेन'.
View this post on Instagram
इससे पहले कान्स पहुंची दीपिका चार अलग-अलग खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ चुकीं हैं. फैंस को उनके कांन्स लुक का बेसब्री से इंतजार था.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर फैंस से सुझाव मांगा था कि क्या उन्हें रेड कार्पेट पर लाल रंग पहनना चाहिए, जिसने उनके लुक को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अब जब दीपिका का लुक सामने आ गया है, तो हर कोई उनके इस अंदाज को देखकर दंग है और दीपिका की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही अपनी आगामी फिल्म छपाक में एक एसिड पीड़ित-सर्वाइवर की भूमिका में नज़र आएंगी. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित, फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
View this post on Instagram
Source: IOCL






















