एक्सप्लोरर
MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हिरानी के समर्थन में आए बोनी कपूर सहित ये बड़े स्टार
#MeToo Allegation Row : राजकुमार हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब इंडस्ट्री दो भागों में बंटती नजर आ रही है. जहां एक तरफ कुछ लोग हिरानी पर लगे इन संगीन आरोपों से स्तब्ध हैं तो वहीं कुछ लोग इसमें उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

#MeToo Allegation Row : बॉलीवुड के नामी निर्देशक और निर्माता राजकुमार हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब इंडस्ट्री दो भागों में बंटती नजर आ रही है. जहां एक तरफ कुछ लोग हिरानी पर लगे इन संगीन आरोपों से स्तब्ध हैं तो वहीं कुछ लोग इसमें उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हिरानी कभी ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''राजकुमार हिरानी एक बेहद अच्छे इंसान हैं इस प्रकार की हरतक नहीं कर सकते. मैं इन सब आरोपों पर यकीन नहीं करता , वो कभी ऐसा नहीं कर सकते.'' उनके साथ फिल्म थ्री इडियट्स में काम कर चुके शरमन जोशी ने भी उन पर लगे इस प्रकार के आरोपों को मानने से इंकार किया. उन्होंने कहा, ''राजू सर एक बेहद सभ्य, सम्मानिक, सच्चे और अच्छे इंसान हैं. आज के समय में इतना अच्छा इंसान मिलना बहुत मुश्किल है. लेकिन सर ये समय गुजर जाएगा. मैं समझ सकता हूं कि ये कितना मुश्किल समय है.''
इसी के साथ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' को प्रमोट कर रहे एक्टर इमरान हाशमी ने भी इस पर हिरानी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अभी राजरकुमार हिरानी पर सिर्फ आरोप लगे हैं साबित नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. अब उन पर सिर्फ ये आरोप लगे हैं साबित नहीं हुए हैं. साथ खुद उन्होंने इन आरोपों से इंकार किया है. ऐसे में इन आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है.' इससे पहले बीते रोज एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया था. दीया मिर्जा ने कहा, "मैं इस खबर से बहुत व्यथित हूं, जैसा कि मैं 15 साल से राजकुमार हिरानी सर को जानती हूं और उनका सम्मान करती हूं, मैं केवल उम्मीद कर सकती हूं कि एक उचित आधिकारिक जांच के बाद सच्चाई सामने आए. वह उन सबसे सभ्य लोगों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है और मुझे ऐसा लगता है कि मेरी तरफ से इस पर बोलना नाइंसाफी होगी, क्योंकि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है."#IStandforRajuHirani pic.twitter.com/ZrM8T9xcpU
— Sharman Joshi (@TheSharmanJoshi) January 14, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















