Movies Releasing in April 2025: अप्रैल में सिनेमाघरों में मचेगा गदर, रिलीज हो रही 'जाट' से लेकर 'केसरी 2' सहित ये शानदार फिल्में
Movies Releasing On April 2025: अप्रैल के महीने में थिएटर में कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. यानी इस मंथ फुल एंटरटेनमेंट की डोज मिलने वाली है. चलिए यहां लिस्ट जानते हैं.

Bollywood Movies Releasing On April 2025: हर महीने बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. अप्रैल में भी फुल एंटरटेमेंट की डोज मिलने वाली है. दरअसल इस महीने कई बड़े सितारों की एक्शन से लेकर हॉरर और देशभक्ति से भरी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. चलिए यहां जानते हैं आखिर कौन-कौन सी मूवी अप्रैल के महीने में किस तारीख पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं.
‘जाट’
सनी देओल की फिल्म जाट साल की मच अवेटेड फिल्म है. इस मूवी में सनी एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आएंगे. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
View this post on Instagram
‘अकाल’
करण जौहर द्वारा निर्मित हिंदी-पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ एक पीरियड ड्रामा मूवी है. ये खालसा योद्धाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म का लेखन और निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. फिल्म में निमरत खैरा, शिंदा ग्रेवाल और गुरपीत घुग्गी ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
‘फुले’
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म ‘फुले’ सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले पर बेस्ड है. अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म महिलाओं के शिक्षा के अधिकार के लिए फुले की लड़ाई की कहानी दिखाती है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
‘केसरी चैप्टर 2’
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ भी साल की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा वकील सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है और जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को दर्शाती है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को दस्तक देगी.
View this post on Instagram
‘भूतनी’
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी स्टारर ‘भूतनी’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. बता दें कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर 18 अप्रैल को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
‘ग्राउंड जीरो’
कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी इमरान हाशमी स्टारार ये फिल्म रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित है. इमरान हाशमी इस फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट की भूमिका में हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को दस्तक देगी.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















