Bollywood First Kiss: बॉलीवुड में फर्स्ट KISS की कहानी, 91 साल पहले इस एक्ट्रेस ने किया था लिप लॉक, बवाल मचा तो बैन हुई फिल्म
Bollywood First Kiss: बॉलीवुड फिल्मों में अब किसिंग सीन होना आम बात हो गई है. लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के फर्स्ट किस के बारे में.

Bollywood First Kiss: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी जिनमें इंटीमेट और किसिंग सीन दिखाए गए हैं. कई सीन्स को लेकर विवाद भी हुआ. पर आजकल फिल्मों और वेब सीरीज में किसिंग और इंटीमेट सीन जैसे बेहद ही आम बात हो गई है. हालांकि, लोगों को इस तरह का कंटेंट स्वीकार करने में लंबा वक्त लगा और सोचिए कि जब पहली बार हिंदी सिनेमा के पर्दे पर किसिंग दिखाया गया होगा तो क्या बवाल मचा होगा.
1933 में जी हां, करीब 91 साल पहले पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था और पर्दे पर इसे दिखाए जाने के बाद खूब हो हल्ला भी मचा था.
किस एक्ट्रेस ने किया था पहला किसिंग सीन
1933 में आई फिल्म कर्मा में देविका रानी ने हिमांशु राय के साथ लंबा लिप-लॉक सीन दिया था. दोनों असल जिंदगी में भी कपल थे और कुछ महीने पहले ही उनकी शादी भी हुई थी. सिनेमा पर किताब को लेकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड पा चुकी किश्वर देसाई ने 2020 में आई अपनी किताब द लॉन्गेस्ट किसः द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी में इसका खूब जिक्र किया है.
उन्होंने लिखा है कि देविका और हिमांशु की हाल में ही शादी हुई थी और दोनों बीच रोमांस असली और पर्दे दोनों जगह दिखा था.
उनका कहना है कि 1920-30 में ये आम बात नहीं थी. तब देश में अंग्रेजों का ही राज था और ब्रिटिश फिल्ममेकर जेएल फ्रीर हंट ने फिल्म का डायरेक्शन किया था और फिल्म 63 मिनट की लव ड्रामा फिल्म थी.
फिल्म को लेकर हुआ था बवाल
फिल्म में किसिंग सीन को लेकर इंडिया में बवाल मचा था और फिल्म को बैन तक कर दिया था. हालांकि, कर्मा ओवरसीज और यूरोप मार्केट में काफी चर्चित रही थी. फिल्म में 4 मिनट का किसिंग सीन था लेकिन उसकी लेंथ को लेकर कई लोगों की अलग-अलग राय है. हालांकि, ओवरऑल देखा जाए तो विवाद और इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद भी फिल्म हिट नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें- Sky Force Trailer Launch: 2025 में रिलीज होंगी अक्षय कुमार की तीन फिल्में, 'स्त्री '3 में भी होगा अहम रोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















