सनी लियोनी को मिलेगा ‘पेटा पर्सन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोनी को पेटा के पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड उन्हें बेघर कुत्तों और बिल्लियों को बचाने को बढ़ावा देने में उनके समर्पण और खाल के लिए उनका उत्पीड़न और हत्या किए जाने को लेकर पशुओं के प्रति उनकी संवदेना के लिए दिया जाएगा. इस साल के शुरू में, 35 साल की अभिनेत्री संगठन के एक विज्ञापन में दिखी थी जिसने लोगों को ‘फरिश्ता बनने’ के लिए और एक बेघर कुत्ते को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया था. पेटा के सचिन बंगेरा ने कहा कि सनी लियोनी की दयालुता यह साबित करती है कि वह जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उतनी ही अंदर से हैं. पेटा हर जगह लोगों से उनकी दयालुता के उदाहरण का अनुसरण करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से स्वस्थ, पौध आधारित खाना खाने के उदाहरण का भी अनुसरण करने को कह रहा है, जो हर बार जब हम खाना खाने बैठते हैं, तो यह पशुओं को बचाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























