ब्रह्मास्त्र के लिए Ranbir Kapoor ने ली थी स्पेशल ट्रेनिंग, वीडियो से सामने आया ये राज, जानें सबकुछ
Brahmāstra Part One: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र कल यानी 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज के लिए तैयार है.

Brahmāstra Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करके फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा चुके है. अब ये फिल्म ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसी के चलते एक बार फिर से ये फिल्म मनोरंजन जगत (Entertainment World) के गलियारों में लाइमलाइट में आ गई है. फिल्म के प्रचार को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्टारकास्ट ने ये मांग भी की, कि पर्दे के पीछे के वीडियो और फोटोज को फैंस के लिए पेश किए जाए. इसी के चलते रणबीर कपूर के एक वीडियो को शेयर किया गया.
रणबीर कपूर का वीडियो
फिल्म के कई सीन्स ने फैंस का दिल जीत लिया था, जिसमें ईशा को बचाने से लेकर अपने हाथ में आग की तलवार बदलने तक जैसे कई सीन्स ने फैंस का दिल खुश कर दिया. इसी के साथ अब जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है तो उससे पहले शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रणबीर कपूर अपनी शक्तियों का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है. इसके अलावा वीडियो में उन पलों को भी साझा किया जब रणबीर फिल्म के सीन के लिए अपने हाथों में तीन गेंदों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं तो कभी रनिंग करके सीन के लिए तैयारी कर रहे हैं. शेयर वीडियो में वो सब दिख रहा है जो कि इससे पहले कभी नहीं दिखाई दिया. वीडियो में हरे और नीले कलर की स्क्रीन को साफतौर पर देखा जा सकता है, जिसने फैंस का दिल मोह लिया था.
View this post on Instagram
इसके साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी अपने नजरिए को शेयर करते हुए कहा कि ' शिव की शारीरिक, अध्यात्मिक और इमोशनली शक्तियों को तैयार करने में बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत थी. ऐसा इसलिए था कि जब इन पावर्स का इस्तेमाल हो सच्चाई के साथ महसूस हों. पहले इसे सोचना था और उसके बाद इसे तैयार करना काफी मुश्किल काम था. इसी वजह मैं और रणबीर इडो से मिले तब जाकर कहीं वो सब तैयार हो पाया जो आपने देखा.'
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) अभिनीत ये फिल्म कल यानी 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
क्या धांधली से ‘मिस वर्ल्ड’ बनी थीं Priyanka Chopra? ‘मिस बारबोडस’ ने लगाए कंभीर आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























