Bhumi Pednekar की फिल्म Durgamati: The Myth का रिलीज हुआ टीजर, यहां देखें
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म का टीजर रिलीज किया है. टीजर में आप भुमी को हाथों में त्रिशूल पकड़े हुए देख सकते हैं.

भूमि पेडनेकर की शोलो फिल्म दुर्गावती का नाम बदल दिया गया है. फिल्म का नाम अब 'दुर्गामती: द मिथ' है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे अक्षय कुमार ने शेयर किया था. ऐसे में आज एक बार फिर से फिल्म का एक नया लुक सामने आया है, यह इस फिल्म का टीजर बताया जा रहा है.
अब अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म का टीजर रिलीज किया है. टीजर में आप भुमी को हाथों में त्रिशूल पकड़े हुए देख सकते हैं. वहीं, उनके फैन्स इसे काफी दिलचस्प मान रहे हैं. हालांकि, अक्षय कुमार ने फिल्म के इस टीजर को साझा किया और लिखा कि 'प्लेबैक का समय आ गया है. तैयार रहें.
It's payback time! Get ready to meet #DurgamatiOnPrime on Dec 11, @PrimeVideoIN. Trailer out tomorrow!@bhumipednekar @ashokdirector2 #CapeOfGoodFilms #BhushanKumar #KrishanKumar @vikramix @Abundantia_Ent @TSeries @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran pic.twitter.com/7GSUzEwPL4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2020
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि फिल्म की कहानी अशोक द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है. इसी समय, यह फिल्म केप ऑफ गुड होप और भूषण कुमार के प्रोडक्शन की तरफ से बनाया जा रहा है. यह 11 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















