Bharti Singh Weight Loss: प्रेग्नेंसी के पहले कॉमेडियन भारती सिंह ने ऐसे किया था अपना 15 किलो वजन कम
Bharti Singh Weight Loss: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही हैं.

Bharti Singh Weight Loss: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. यानी जल्द ही भारती और हर्ष के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. लेकिन उससे पहले भारती सिंह अपने वेट लॉस को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं. भारती सिंह ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कुछ ही महीनों में अपना 15 किलो वेट लूज़ किया था.
View this post on Instagram
भारती सिंह ने सिर्फ 6 महीनों के अंदर ही अपना 15 किलो वेट लूज़ किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भारती सिंह का वजन 91 किलो था. वेट लूट के बाद उनका वजन 76 किलो हो गया था. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिरकार, भारती ने इतनी जल्दी वजन कम कैसे किया? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती ने इंटरमिटेंट फास्टिंग के ज़रिए अपना वेट कम किया था.
View this post on Instagram
इस बात का खुलासा खुद भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था कि उन्होंने सिर्फ अपनी डाइट पर कंट्रोल करके अपना वजन कम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह शाम के 7 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती थीं. खैर, फिल्हाल भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. एक वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'ये था हमारा सरप्राइज, क्यों रुके हो, करो अब सब्सक्राइब.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























