एक्सप्लोरर
करीना कपूर खान को सताने लगा है बढ़ती उम्र का डर, कहा- अभी करनी हैं बहुत सारी चीजें
बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान फिल्में करने के साथ-साथ रेडियो शो में भी अपना हाथ आजमा रही हैं. एक बच्चे की मां करीना इस मुकाम पर ही रुकना नहीं चाहती. उनका कहना है कि वह 70 वर्ष होने तक 'बहुत सारी चीजें' करना चाहती हैं.

बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान फिल्में करने के साथ-साथ रेडियो शो में भी अपना हाथ आजमा रही हैं. एक बच्चे की मां करीना इस मुकाम पर ही रुकना नहीं चाहती. उनका कहना है कि वह 70 वर्ष होने तक 'बहुत सारी चीजें' करना चाहती हैं. 'रिफ्यूजी' फिल्म के साथ वर्ष 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली करीना बाद में 'अजनबी', 'अशोका', 'चमेली', 'युवा', 'ओमकारा', 'जब वी मैट', 'हिरोइन', 'सत्याग्रह','की एंड का','उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्होंने पिछले महीने इश्क 104.8 एफएम पर अपना एक नया शो 'व्हट वुमेन वांट विद करीना कपूर' शुरू किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह और कुछ करना चाहती हैं, पर करीना ने आईएएनएस से यहां कहा, "आज का आइडिया केवल कंटेंट के बारे में है और एक अच्छे कंटेंट का भाग होने के बारे में है, चाहे वह वेब हो, सिनेमा, स्टेज या रेडियो हो. मुझे लगता है आज कलाकार और अभिनेता सभी कंटेंट का समर्थन कर रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपना हाथ आजमाने का मौका मिला है..यह मेरे लिए पहली बार है. चलिए देखते हैं, मैं 70 वर्ष के होने के आसपास तक विभिन्न चीजों को करना पसंद करूंगी."
भारतीय सिनेमा के पहले फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद काम पर लौटकर प्रोफेशनेलिज्म को फिर से परिभाषित किया है. वर्ष 2012 में सैफ अली खान से विवाह करने वाली करीना ने डिजिटल प्लेटफार्म को भी सराहा और कहा, "मैं खुश हूं कि यह सब हमारे लिए खुल रहा है. सिनेमा का कंटेंट और विभिन्न मंच बदल रहा है. आज के दौर में आप जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए काफी ज्यादा विकल्प हैं और मैं सोचती हूं कि एक अभिनेत्री के तौर पर यह सर्वोत्तम समय है."
करीना ने 'मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल' में अपनी आवाज दी है. यह 7 दिसंबर को नेटफिलिक्स में रिलीज होने वाली है. रुडयार्ड किपलिंग की 'द जंगल बुक' पर आधारित इस फिल्म का हिस्सा बनने पर उत्साहित करीना ने कहा, "मोगली मेरे दिल के करीबी पात्रों में से एक है, क्योंकि उसकी जर्नी काफी रोचक है.."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















