Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: 'लवयापा' से क्लैश, फिर भी 'बैडएस रविकुमार' करेगी तगड़ी ओपनिंग
Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: 'बैडएस रविकुमार' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' से होने जा रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि कलेक्शन की रेस में क्या हिमेश रेशमिया की फिल्म बाजी मार पाएगी?

Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म 'बैडएस रविकुमार' काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'बैडएस रविकुमार' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' से होने जा रहा है. इसके बावजूद फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
मेकर्स ने अभी 'बैडएस रविकुमार' की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है. हालांकि फिल्म के पहले दिन का प्रीडिक्टिड डेटा सामने आ गया है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमिया की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को शिकस्त दे देगी.
View this post on Instagram
पहले दिन कितना कमाएगी 'बैडएस रविकुमार'?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'बैडएस रविकुमार' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. जबकि 7 फरवरी को ही रिलीज हो रही 'लवयापा' का ओपनिंग कलेक्शन 1 से 1.5 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह जाएगा. यानी 'बैडएस रविकुमार' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'लवयापा' से ज्यादा कमाई करेगी.
'बैडएस रविकुमार' की स्टार कास्ट
'बैडएस रविकुमार' एक एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे कीथ गोम्स ने हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा, मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोनी और सौरभ सचदेवा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. बजट की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ की लागत से बनी है.
'लवयापा' के बारे में
'लवयापा' की बात करें तो 'बैडएस रविकुमार' के साथ पर्दे पर आ रही इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा आशूतोष राणा और कीकू शारदा फिल्म में अहम रोल अदा करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 1 Prediction: विक्की कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर बनेगी 'छावा', पहले दिन छापेगी करोड़ों नोट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























