Box Office: 'बागी 4' ओपनिंग डे पर ये वाले रिकॉर्ड तो बना लेगी, लेकिन इससे चूक जाएगी!
Baaghi 4 Box Office: 'बागी 4' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती दिख रही है. हालांकि, फिल्म के लिए पहला दिन काफी अहम होने वाला है. यहां जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या होने वाला है.

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 4 रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर था जिसे देख फैंस के बीच भी फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिला. आज हम आपको बताएंगे कि टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म अपने हिस्से में कौन से नए रिकॉर्ड हासिल करती हैं तो वहीं दूसरी ओर ये भी जानेंगे कि कौन से रिकॉर्ड बनाने से चूक सकती है.
ये रिकॉर्ड बनाने से चूक सकते हैं टाइगर श्रॉफ
बागी 4 के धांसू ट्रेलर ने ऑडियंस के बीच जोश भर दिया है अब इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि ये फिल्म कल यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आइए जानते हैं इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहने वाला है. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म 2 रिकॉर्ड बनाने से चूक गई है.
- सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 4' ने रिलीज के पहले दिन यानी 4 सितंबर शाम 7:30 बजे तक कुल 4.04 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया जिसमें ओपनिंग डे के लिए इस फिल्म की 1.66 लाख टिकटों की बिक्री हुई. हालांकि इस फिल्म को प्रिक्वल 'बागी 3' ने अपने एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से टाइगर श्रॉफ की इस नई फिल्म की शुरुआत धीमी रही और ये एडवांस बुकिंग का नया रिकॉर्ड बनाने से चूक गई.
- वहीं दूसरी ओर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'बागी 4' अपने ओपनिंग डे में महज 8 से 9 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी. कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे में 9-11 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. लेकिन असलियत में क्या होता है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. अगर बागी 4 के प्रीक्वल की ओपनिंग डे कलेक्शन पर गौर करें तो सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 2' ने 25.10 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं 'बागी 3' ने अपने खाते में 17.50 करोड़ रुपए जमा किए.
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ बनाएंगे ये नया रिकॉर्ड
2024 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार को भी देखा गया था. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने खाते में 16.7 करोड़ जमा किए.
अगर 'बागी 4' ओपनिंग डे में 11 करोड़ का कलेक्शन कर पाती है तो ये टाइगर श्रॉफ की कोरोना महामारी के बाद ओपनिंग डे में दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बनेगी. अगर टाइगर श्रॉफ के पोस्ट कोविड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर गौर करें तो वो इस प्रकार हैं-
1. बड़े मियां छोटे मियां – 16.07 करोड़
2. हीरोपंती 2– 7 करोड़
3. गणपत– 2.5 करोड़
इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' और हॉलीवुड फिल्म 'कंज्यूरिंग: द लास्ट राइट्स' से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ सकता है. इसके साथ ही फिल्म के सामने पहले से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















