बॉलीवुड की हिट मशीन आयुष्मान खुराना ने बताया फिल्मों को चुनने का अपना फॉर्मुला
फिल्मों को चुनने के फॉर्मुला को लेकर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि वह अपनी फिल्मों का किस तरह से चुनाव करते हैं.

बॉलीवुड की हिट मशीन के नाम से मशहूर आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. लगातार एक के बाद एक हिट देने के बाद अभिनेता को बॉलीवुड के नए हिट मशीन के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्मों के चुनाव को लेकर आयुष्मान की तारीफ की जाती है कि वह जिस फिल्म में एक्टिंग कर देते हैं उस फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है.
फिल्मों को चुनने के फॉर्मुला को लेकर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि वह अपनी फिल्मों का किस तरह से चुनाव करते हैं.
आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जिसे थिएटर में बैठकर पूरा परिवार साथ में देख सके. आयुष्मान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
Dream Girl: स्टारडम के सवाल पर बोले आयुष्मान- अच्छा कंटेंट कभी Out Of Fashion नहीं होता
एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, "एक एंटरटेनर होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनको एंटरटेन करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श और अमल करने लायक एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर आनंद कुछ और हो ही नहीं सकता है."
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान एक समलैंगिक शख्स की भूमिका में नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
यहां पढ़ें
Dream Girl: लड़कियों की आवाज में कई बार प्रैंक कॉल कर चुके हैं आयुष्मान खुराना, देखें INTERVIEW
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























