Ayesha Takia Birthday: जब आयशा टाकिया ने करवाई सर्जरी, फैंस ने सुनाई थी खरी-खोटी, जानें अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस
Ayesha Takia Birthday: आयशा टाकिया इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अब उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. आयशा अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो चुकी हैं.

Ayesha Takia Birthday: एक्ट्रेस आयशा टाकिया 10 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. वो 39 साल की हो जाएंगी. आयशा टाकिया ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने टार्जन और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, अब आयशा इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. हालांकि, वो किसी न किसी कारण से खबरों में आ ही जाती हैं.
सर्जरी की वजह से ट्रोल हुईं आयशा टाकिया
आयशा टाकिया ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. उन्होंने ट्रोल्स ने खरी-खोटी सुनाई थी.
आयशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में वो गोल्डन और ब्लू कलर की साड़ी पहने नजर आ रही थीं. इस फोटो में उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. उनके लिप्स, नोज सभी बदले नजर आ रहे हैं. फैंस ने उन्हें बहुत ट्रोल किया. ट्रोलिंग के बाद आयशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम एक्टिवेट कर लिया था. अब आयशा अपनी फोटोज अक्सर इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं.
View this post on Instagram
आयशा ने 2004 में टार्जन: द वंडर कार फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद वो दिल मांगे मोर, सोचा न था, शादी नंबर 1, सुपर, होम डेलिवरी, शादी से पहले, यू होता तो क्या होता, डोर, सलाम-ए-इश्क, क्या लव स्टोरी है, फूल एंड फाइनल, कैस, नो स्मोकिंग, दे ताली, वॉन्टेड, पाठशाला जैसी फिल्में की. आऱिकी बार वो फिल्म मोड में नजर आईं.
पर्सनल लाइफ में आयशा ने बॉयफ्रेंड फरहान आज्मी संग शादी की थी. उस वक्त वो 23 साल की थीं. फरहान आज्मी रेस्टोरेंट्स चलाते हैं और वो समाजवादी पार्टी के लीडर अबु आज्मी के बेटे हैं. आयशा ने शादी के बाद इस्लाम कबूल किया था. आयशा एक बेटे की मां हैं. वो वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के सपोर्ट में हैं. अब आयशा पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- जब गलत आदमी से शादी करने से बची थीं सुष्मिता सेन, खुद किया खुलासा, बोलीं- 'मैं उससे दूर जानें में....'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















