'वह 50 की हैं और मैं 57 का...',Rupali Barua संग दूसरी शादी पर Ashish Vidyarthi ने कहा- 'उम्र मायने नहीं रखती'
Ashish Vidyarthi Rupali Barua Wedding: आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी के बाद अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर की बात की है.

Ashish Vidyarthi Rupali Barua Wedding: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने उम्र के इस पड़ाव में अपनी दूसरी शादी से फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने बिजनेसमैन रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ शादी की है. आशीष और रुपाली की वेडिंग फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हुए हैं. अब आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते हैं कि उम्र मायने नहीं रखती है.
आशीष विद्यार्थी ने शेयर किया अपना वीडियो
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते हैं कि, ''मैंने कायनात से एक साथी की मांग की थी और मैं किसी से मिला. उनसे बात करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं. उनका नाम है रुपाली बरुआ.''
View this post on Instagram
'उम्र मायने नहीं रखती है मेरे दोस्त'
एक्टर ने आगे कहा, 'बातचीत के दौरान हमें एक-दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प पता चला और फिर हमने सोचा कि हम बतौर पति-पत्नी एक साथ चल सकते हैं. इसलिए रुपाली और मैंने शादी कर ली. वो 50 की है और मैं 57 का हूं. 60 का नहीं, लेकिन उम्र मायने नहीं रखती है मेरे दोस्त. हम में से हर एक खुश रह सकता है. हमारी उम्र चाहे जो भी हो, है ना? आइए इस बात का सम्मान करें कि लोग अपनी लाइफ जीवन कैसे जी रहे हैं.'
View this post on Instagram
पहली पत्नी से सहमति से लिया तलाक
इसके अलावा आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने अपनी पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी (Piloo Vidyarthi) को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया कि वह और पीलू अपनी शादी से खुश नहीं थे. ऐसे में दोनों एक-दूसरे से बातचीत करके सहमति से अलग हुए थे. यहां तक कि आशीष और पीलू ने बेटे अर्थ, फैमिली और करीबी लोगों से भी सलाह ली थी. एक्टर ने पीलू विद्यार्थी से डिवोर्स लेने पर कहा कि हमने तय किया था कि हम शालीनता और गरिमा के साथ तलाक लेंगे और फिर हम अलग हो गए.
यह भी पढ़ें-Watch: बच्चों की वजह से सो नहीं पा रहीं Kritika Malik, सिर दर्द से हुईं बेहाल, आधी रात को बिगड़ी तबीयत
टॉप हेडलाइंस

