Video: कोरोना के कारण लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड और नन्हे बेटे संग फंसे अर्जुन रामपाल, सामने आया ये वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद साफ जाहिर है कि फिलहाल घर से दूर कहीं फंसे हुए हैं हालांकि ववो सुरक्षित है.

कोरोना वायरस की महामारी के दुनिया जूझ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स सभी जागरुक कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद साफ जाहिर है कि फिलहाल घर से दूर कहीं फंसे हुए हैं हालांकि ववो सुरक्षित है.
बाकि सेलेब्स की तरह ही अर्जुन रामपाल भी आइसोलेशन में हैं लेकिन उनके साथ कुछ ऐसे हालात हो गए हैं कि वो घर नहीं पा पाए हैं. वायरस की वजह से वो अपनी गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ मुंबई से 80 किमी दूर करजत में हैं. सामने आए वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वह वहां काम के सिलसिले में गए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्होंने अपने परिवार को भी वहां बुला लिया. इसके साथ ही इस वायरल वीडियो में अर्जुन रामपाल सभी से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.
View this post on InstagramJanta curfew, (sorry post has gone late due to network issues).
वीडियों में अर्जुन के लुक को देखने के बाद लग रहा है कि बड़ी दाढी वाला लुक उनकी किसी फिल्म के लिए है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्जुन कहते हैं, "नमस्कार, आपको लग रहा है इसे क्या हो गया ये तो साधु बन गया लेकिन दिन ही ऐसे आ गए हैं जहां पर जिंदगी साधु जैसी जीनी पड़ रही है कोरोना वायरस की वजह से."
अर्जुन आगे कह रहे हैं, "मैं यहां पर करजत में था किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में और जब पीएम नरेंद्र मोदी जी, सीएम उद्धव ठाकरे जी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया, मुझे लगा क्यों ना मैं यहीं पर रुक जाऊं क्योंकि हवा खुली है और मौसम भी साफ है. मैंने अपने परिवार को और पेट्स को यहीं पर बुला लिया है. हम सब यहां सेल्फ आइसोलेशन में हैं. मैं आपसे भी ऐसी ही उम्मीद करता हूं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















