यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हैक हुआ अर्चना पूरन सिंह का चैनल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Archana Puran Singh Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह इस वक्त काफी परेशानी से गुजर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है.

Archana Puran Singh Video: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पिछले काफी साल से एक्ट्रेस फिल्मों के साथ कपिल शर्मा के शो में बतौर जज भी नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला है. दरअसल अर्चना ने हाल ही में YouTube व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन कुछ ही घंटों में उनका चैनल हैक हो गया.
अर्चना पूरन सिंह का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
इस बात की जानकारी खुद अर्चना पूरन सिंह ने ही एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. अर्चना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो कहती नजर आई कि उनका अकाउंट रात 2:00 बजे या तो हैक हो गया या डिलीट हो गया. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा ये कैसे हुआ है. हालांकि अर्चना की टीम उनके चैनल को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को दी जानकारी
अर्चना पूरन सिंह वीडियो में कहती हैं कि, "मेरा YouTube चैनल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया था. फिर रात में करीब 2 बजे ये हैक भी हो गया. आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका धन्यवाद. प्लीज ये साथ ऐसे ही बनाए रखिएगा. मेरी टीम और यूट्यूब की टीम मेरे चैनल को वापिस लाने के लिए एकसाथ काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि एक या दो दिन में मेरा चैनल वापस आ जाना चाहिए. आप सभी को अपडेट देती रहूंगी.”
अर्चना के फैंस ने जताई चिंता
वहीं अर्चना की वीडियो पर कमेंट कर अब उनके फैंस एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, " मैम आप बहुत अच्छे हैं, आपको प्यार तो मिलेगा ही.." दूसरे ने लिखा, "आप बहुत प्यारी हैं मैम, चिंता मत करो भगवान आपका भला करें.” एक फैन ने लिखा, "कोई बात नहीं हम इंतजार कर सकते हैं मिसेज ब्रैगेंज़ा.."
ये भी पढ़ें-
मलाइका अरोड़ा ने धूप में शॉर्टस पहनकर किया योग, फिटनेस देख दीवाने हुए फैंस, बोले - ‘अनलकी अर्जुन’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL