एक्सप्लोरर
यंग लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे थे MEMES, अनिल कपूर ने ऐसा दिया जवाब
अनिल कपूर जहां एक तरफ अपने काम को लेकर फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं वहीं, अनिल कपूर की लुक्स भी फैंस को काफी पसंद आती है. फैंस इस बात पर अक्सर हैरान हो जाते हैं कि आखिर वो 62 साल की उम्र में भी इतना यंग कैसे दिखते हैं. अब अनिल कपूर ने अपना ये सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है कि वो इतने यंग कैसे लगते हैं.

बॉलीवुडए एक्टर अनिल कपूर जहां एक तरफ अपने काम को लेकर फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं वहीं, अनिल कपूर की लुक्स भी फैंस को काफी पसंद आती है. फैंस इस बात पर अक्सर हैरान हो जाते हैं कि आखिर वो 62 साल की उम्र में भी इतना यंग कैसे दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी अनिल कपूर पर उनके लुक के लिहाज से घटती उम्र के मीम की बाढ़ सी आ गई है, जिसपर अनिल का कहना है कि 62 साल की उम्र में उनका युवा लगने का राज अंदरुनी और बाहरी खुशी है. बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं जाह्ववी कपूर, यहां देखें कुछ खास Throwback तस्वीरें अनिल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' की कास्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में वह बिल्कुल तरोताजा दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बन गई. यूजर 'दिल धड़कने दो' स्टार की उम्र कैसे घट रही है, इस बात को जानने के लिए आतुर दिखाई दिए. कुछ ने उनकी पुरानी और नई तस्वीरों के बीच तुलना करनी शुरू कर दी और कहा कि वे कैसे अपने युवा दिनों के मुकाबले जवान दिखाई दे रहे हैं. आ गया है अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र', रिलीज हुआ फिल्म का ऑफिशियल Logo
जब क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अनिल के प्रशंसकों में शामिल हुए और पूछा कि अभिनेता ऐसा क्या खाते हैं, जो वे 62 की उम्र में 26 के दिखाई देते हैं, इस पर अनिल ने ट्वीट किया, "अंदर और बाहरी खुशी. इसका राज समर्पण और कड़ी मेहनत है." तैमूर अली खान को डेट करना चाहती हैं तापसी पन्नू, खुद किया ये खुलासा
मीम यहां भी नहीं रुके. कुछ प्रशंसकों ने चिन्हित किया कि कैसे अनिल युवा होते जा रहे हैं जब अन्य ने कहा कि अनिल जल्द ही करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे और युवा जैसे ही लगेंगे. कुछ ने इसे 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' का असल जिंदगी का संस्करण करार दिया. मोहिता सूरी की 'मलंग' में अनिल आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे. यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.Pancakes first. Everything else later. Just me and my pancakes! ???? #happyworldpancakesday pic.twitter.com/Xz7TDZXIuy
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















