'मुबारकां' की शूटिंग खत्म, अब नई फिल्म को लेकर उत्सुक हैं अनीस बज्मी

मुंबई: फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग खत्म करने के बाद निर्देशक अनीस बज्मी अपनी आगामी फिल्म पर काम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.
बज्मी ने 'मुबारकां' के निर्माताओं मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे के साथ ही अपनी अगली फिल्म साइन की है. इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की संभावना है.
बज्मी ने एक बयान में कहा, "निर्माता मुराद और अश्विन मेरे अच्छे दोस्त बन गए हैं और मैं उनके साथ अपनी अगली फिल्म जितनी जल्दी संभव हो, शुरू करना चाहता हूं."
बज्मी ने कहा, "हमने पटकथा चुन ली है. 'मुबारकां' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म होते ही हम नई फिल्म के कलाकारों का चुनाव करेंगे. मैं इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह बेहद खास होगी."
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज अभिनीत 'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज होगी. 'मुबारकां' की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. यहां देखिए-
Clearly there's never a dull moment with these guys! ❤️ #Mubarakan A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on
Mubarakan vibes with ma sweets! ????❤️ @ileana_official A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























