Saif Ali Khan Amrita Singh: सैफ से शादी के लंबे समय बाद तक अमृता सिंह क्यों नहीं बनी थीं मां? एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: शादी के बाद एक लंबे समय तक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने बच्चे प्लान नहीं किए थे. जिसके बाद, कई अफवाहें सामने आने लगी थीं.

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी और तलाक से जुड़े किस्से आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. वहीं, इन दोनों स्टार्स का तलाक शादी के 13 सालों बाद 2004 में हुआ था. सैफ और अमृता की शादी के समय जहां सैफ एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे वहीं, अमृता सिंह इंडस्ट्री की चोटी की स्टार हुआ करती थीं.
वहीं, इन दोनों स्टार्स के बीच एक बड़ा एज गैप भी था जिसके चलते इनकी जोड़ी अक्सर चर्चाओं में रहती थी. आपको बता दें कि शादी के समय जहां सैफ अली खान की उम्र महज 21 साल थी वहीं, अमृता सिंह 33 साल की थीं.

बहरहाल, शादी के बाद एक लंबे समय तक सैफ और अमृता सिंह ने बच्चे प्लान नहीं किए थे. जिसके बाद, इसे लेकर तरह-तरह की बातें और अफवाहें सामने आने लगी थीं. हालांकि, एक इंटरव्यू में खुद अमृता सिंह ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया था, ‘मैं नहीं चाहती थी कि सैफ खुद को बच्चों की जिम्मेदारियों से घिरा हुआ पाएं’.

एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘मेरा मानना है कि किसी भी एक्टर को फ्री माइंड से सबसे पहले अपने काम पर फोकस करना चाहिए और यही वजह थी कि मैंने सैफ पर बच्चे पैदा करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला.’ आपको बता दें कि सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी का नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) है, वहीं, छोटे बेटे का नाम (Ibrahim Ali Khan) है.
Source: IOCL





















