बीग बी ने ट्विटर पर केआरके का किया स्वागत, कहा- सीधी बात करने वाला वापस आ गया
कमाल राशिद खान इन दिनों अपनी अलग तरह की फिल्म समीक्षा की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल कमाल राशिद खान ने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के कलाइमैक्स को लीक कर दिया था, जिसके बाद उनका ट्विटर हैंडल बंद कर दिया गया था.

मुंबई: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माता और अभिनेता कमाल राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कभी बदला या नियंत्रित नहीं किया जा सकता. अमिताभ ने ट्वीटर पर उनके वापस आने की जानकारी देते हुए लिखा, "कभी न नियंत्रित किए जाने वाले. बिना किसी लाग-लपेट के सीधी बात करने वाले कमाल राशिद खान वापस आ गए हैं."
T 2921 - The irrepressible @Kamaalrkhan .. straight talking , without any frills is BACK .. !! Fasten Seat Belts ..????????????????????????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2018
कमाल राशिद खान इन दिनों अपनी अलग तरह की फिल्म समीक्षा की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल कमाल राशिद खान ने आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के कलाइमैक्स को लीक कर दिया था, जिसके बाद उनका ट्विटर हैंडल बंद कर दिया गया था.
बाद में केआरके ने ट्विटर अकाउंट दोबारा रीस्टोर नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. आपको बता दें कि केआरके फिल्म में अभिनय करने के अलावा मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस से केआरके काफी मशहूर हो गए थे.
कमाल राशिद खान ने पहली बार फिल्म देशद्रोही से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वह मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन’ में भी नज़र आए थे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख लीड रोल में नज़र आए थे.
वहीं बिग बी की बात करें तो वह फिलहाल फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में बिज़ी हैं. इसके अलावा उनका मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का दसवां सीज़न भी शुरु हो गया है.
ये भी पढ़ें:
शाहरुख ने बेटे अबराम संग मनाई जन्माष्टमी, दही-हांडी की ये तस्वीरें वायरल
दोस्त के घर पहुंचे सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान, सामने आईं कुछ ऐसी तस्वीरें
First Look: 'जलेबी' के पहले पोस्टर में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा का Lip Lock
निक, प्रियंका ने मैमथ माउंटेन में छुट्टियां मनाईं, शेयर की खास तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















