Shaheen Bhatt Birthday : बहन शाहीन भट्ट को जन्मदिन की बधाइयां देती दिखीं आलिया भट्ट, शादी की तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार
Shaheen Bhatt Birthday post : महेश भट्ट की दोनों बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं. शाहीन के बर्थडे पर आलिया ने बड़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

Alia Bhatt birthday post for Shaheen: बहन शाहीन भट्ट पर प्यार लुटाते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. शादी और सगाई की खूबसूरत शेयर तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया भट्ट (Shaheen Bhatt) ने बहन शाहीन पर खूब प्यार लुटाया है.
शाहीन भट्ट के लिए आलिया भट्ट ने बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ''सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं... मेरी स्वीटी, मेरा छोटा मेलन स्माइगल पॉप, मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं... सभी क्यूट वर्ड मेरे प्यार को बयां करने में कम ही पड़ेंगे... ओके बाय मैं तुम्हें 1 घंटे में कॉल करती हूं...''. आलिया भट्ट की इस पोस्ट को देखने के बाद लग रहा है कि आलिया ने अपनी बहन के लिए स्पेशल पोस्ट जल्दबाजी में लिखा है.
लगता है नई नवेली मम्मी आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ काफी बिजी चल रही हैं तभी तो देखिए बहन की जन्मदिन पोस्ट शेयर करते हुए वह उन्हें वही बता रही हैं कि वह उन्हें 1 घंटे बाद कॉल करेंगी. आलिया भट्ट अपनी बहन से कितना प्यार करती हैं यह बात हमें लफ्ज़ों में बयां करने की जरूरत नहीं है. आपने अक्सर आलिया भट्ट को बहन शाहीन के लिए प्रोटेक्टिव होते हुए देखा होगा. आलिया भट्ट अपनी बहन के सामने हमेशा से ढाल बनी खड़ी रही हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस तस्वीर में दोनों बहनें एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर में दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग साफ-साफ दिखाई दे रही है. आलिया भट्ट के इस बर्थडे पोस्ट पर सास नीतू कपूर ने भी रिएक्ट किया है. नीतू कपूर ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा- हैप्पी बर्थडे शाह जी...दिया मिर्जा ने भी शाहीन को इस पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया है. शाहीन भट्ट अपनी लाइफ में इन दिनों मौसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. जब आलिया हॉस्पिटल में थी तो शाहीन भट्ट हर वक्त बहन के लिए मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















