आलिया ने रणबीर के साथ शेयर की खास तस्वीर तो मम्मी नीतू कपूर ने किया ये कमेंट
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार को एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया कथित ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं. फोटो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी कैफे की तस्वीर है जहां ये तीनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर के चर्चे फिल्मी गलियारों में अब आम हो चले हैं. खास बात ये है कि दोनों सोशल मीडिया पर इन दिनों जरा ज्यादा ही साथ नजर आते हैं. आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार को एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया कथित ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं.
फोटो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी कैफे की तस्वीर है जहां ये तीनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने जो कैप्शन लिखा है वो भी बेहद खास है. आलिया ने लिखा, ''the one with all the joy''.
View this post on Instagram
ऐसी खबरें हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी से रणबीर की मम्मी नीतू कपूर खासा खुश हैं. नीतू कपूर का ये प्यार सोशल मीडिया पर दिखाई भी देता है. नीतू कपूर अक्सर आलिया भट्ट की तस्वीरों पर कमेंट करती नजर आती हैं और उन्होंने इस तस्वीर पर बेहद प्यार भरा कमेंट किया. नीतू कपूर ने आलिया की इस तस्वीर तीन दिल के इमोजी भेजे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट इंस्टाग्राम के जरिए रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाती नजर आती हैं. इन दिनों ये दोनों बुल्गारिया में हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जिनमें रणबीर तो साथ नजर नहीं आ रहे लेकिन आलिया ने कैप्शन के जरिए ये बताया है कि वो तस्वीर रणबीर ने खींची हैं.
View this post on Instagramkeep your eyes lifted high upon the sun, & you'll see the best light in everyone.. 🌞✨ 📸RK
View this post on InstagramIt means no worries, for the rest of your dayssss...hakuna matata 🌞💃
View this post on Instagramwhen the angle is right, you gotta do what you gotta do.. 😼 📸RK
View this post on Instagram& into the forest I go,to lose my mind and find my soul🦋 (amaze photographer📸 - RK)
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















