एक्सप्लोरर
ट्विटर पर आलिया के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ के पार

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ट्विटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. इस मौके पर आलिया ने एक करोड़ लोगों से मिले प्रेम के लिए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया.
आलिया ने शनिवार रात ट्वीट किया, "आप सभी खूबसूरत लोगों को शुभरात्रि. एक करोड़ (लोगों के) प्रेम के लिए धन्यवाद. शूट के लिए जल्दी उठना पड़ा, लेकिन आपके प्यार के साथ सोने जा रही हूं." आलिया ने 2012 में फिल्मकार करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और शुभचिंतकों से जुड़ी रहती हैं. फिल्मकार महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने 'हाइवे', '2 स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' समेत कई फिल्मों में काम किया है. फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में व्यस्त हैं.Goodnight all you beautiful people!!!! Thank you for the 10 million love ❤️ Have to be up early for shoot but off to bed with all your love! pic.twitter.com/w1KhFPbgJv
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 21, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























