रणबीर के साथ शादी की खबरों पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, देखिए क्या कहा
फिल्म के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी आलिया चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ समय से ऐसी खबरें हैं कि आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही शादी रचा सकते हैं.

नई दिल्ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी आलिया चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ समय से ऐसी खबरें हैं कि आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही शादी रचा सकते हैं. हालांकि आलिया ने खुद इन खबरों को अफवाह बताया है.
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन में पहुंचीं आलिया से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि लोगों को अब इस बारे में सोचने से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. पिछले साल ही बॉलीवुड में दो शादियां हुई हैं. मुझे लगता है कि अभी हम आराम कर सकते हैं, फिल्मों में काम कर सकते हैं और फिल्में देख सकते हैं, बाकी बाद में देखेंगे.
आलिया और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बहुत सी तस्वीरें सामने आईं थीं.
वहीं इस वैलेंटाइन डे के मौके पर आलिया की फिल्म 'गली बॉय' रिलीज होने वाली है. इसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह हैं. फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है. विवियन और नावेद गाने- मेरी गली में के लिए जाने जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















