'मर्दों की दुनिया में औरत होना आसान नहीं...' आलिया भट्ट ने सामंथा प्रभु के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं एक्ट्रेस
Alia Bhatt Praised Samantha Prabhu: आलिया भट्ट 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंची थीं जहां सामंथा प्रभु ने भी शिरकत की. इस इवेंट में आलिया भट्ट ने सामंथा की खूब तारीफें की और उन्हें 'हीरो' कहा.
Alia Bhatt Called Samantha Prabhu A Hero: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म का भरपूर प्रमोशन कर रही हैं. मंगलवार को आलिया भट्ट 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंची थीं. यहां फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा कई साउथ हस्तियां भी इवेंट का हिस्सा बनीं जिनमें से एक सामंथा रुथ प्रभु भी थीं. इस दौरान आलिया ने सामंथा की खूब तारीफ की.
वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर त्रिविक्रम, एक्टर राणा दग्गूबाती और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी शामिल हुईं. इस दौरान आलिया ने स्टेज पर स्पीच देते हुए वहां आने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. इसके बाद 'जिगरा' एक्ट्रेस ने सामंथा प्रभु को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर सामंथा इमोशनल हो गईं.
'मर्दों की दुनिया में एक औरत होना आसान नहीं है...'
आलिया भट्ट कहती हैं- सैम, मेरी सबसे प्यारी सामंथा. आप ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह हीरो हैं. मैं आपके टैलेंट, लचीलेपन और ताकत की बहुत तारीफ करती हूं. मर्दों की दुनिया में एक औरत होना आसान नहीं है. लेकिन आपने जेंडर को पार कर लिया है. आप अपने टैलेंट और मजबूत किक के साथ अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर हर किसी के लिए एक मिसाल हैं. आलिया की ये स्पीच सुनकर सामने बैठी सामंथी की आंखों में आंसू आ गए जिन्हें वे अपनी मुस्कान के साथ रोकती दिखीं.
सामंथा प्रभु के साथ फिल्म करना चाहती हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने आगे बताया कि कैसे जब उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु को मैसेज भेजकर 'जिगरा' के इवेंट में शामिल होने की रिक्वेस्ट की तो वे तुरंत मान गईं. आलिया ने आगे डायरेक्टर त्रिविक्रम से रिक्वेस्ट की कि वे उनकी और सामंथा के साथ एक फिल्म बनाएं. आलिया कहती हैं- एक्ट्रेसे आमतौर पर एक-दूसरे के साथ कंपीटीशन करती हैं, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. मैं बहुत आभारी हूं कि आज मेरी फिल्म का सपोर्ट करने के लिए यहां एक पैन इंडिया सुपरस्टार मौजूद हैं.