'मैं लोगों की पीटता था और तुम मुझे...', बेटे आरव के बर्थडे पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार
Akshay Kumar Wishes Son Aarav: अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अक्षय ने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक खास नोट भी लिखा है.

अक्षय कुमार के बेटे आरव 23 साल के हो गए हैं. आज उनका 23वां जन्मदिन है और इस मौके पर अक्षय ने अपने बेटे को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आरव के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके साथ एक्टर ने बेटे के लिए एक खास नोट भी लिखा है.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटे आरव के साथ एक सेल्फी शेयर की है. इसमें अक्षय ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं, तो वहीं आरव ग्रे टीशर्ट और गले में एक चेन पहने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
View this post on Instagram
'तुम्हें हर रोज मुझे हराते देखना एक अजीब...'
अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए आरव के लिए स्पेशल नोट लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा- '23वां जन्मदिन मुबारक हो, आरव. जब मैं 23 साल का था, तब मैं स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीख रहा था. अब तुम्हें हर रोज मुझे हराते देखना एक अजीब सा एहसास है, चाहे टेकनीक हो, फैशन हो या डिनर टेबल पर बहस हो. देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू. तुम मुझे अपनी ही कहानी में एक गर्वित साथी जैसा महसूस कराते हो. लव यू बेटा. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ रहे हैं.'
आरव पर कई सेलेब्स ने लुटाया प्यार
अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर कई हस्तियां कमेंट कर रही हैं और आरव को बर्थडे की विशेज भेज रही हैं. विंदू दारा सिंह ने आरव के लिए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो डियर, ढेर सारा प्यार और रोशनी, खुश रहो और हम सभी को हमेशा प्राउ फील कराओ.' इसके अलावा निम्रत कौर, भूमि पेडनेकर, वर्दा नाडियाडवाला समेत कई सितारों ने भी आरव को विश किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























