Main Khiladi Song Teaser: 'मुंह से सीटी और हाथ से ताली...' अक्षय कुमार ने दिखाई 'मैं खिलाड़ी' टीजर की झलक, इमरान हाशमी संग किया जबरा डांस
Main Khiladi Song Teaser: अक्षय कुमार ने सेल्फी फिल्म के पहले गाने मैं खिलाड़ी का टीजर शेयर किया है, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

Main Khiladi Song Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म सेल्फी से एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब अक्षय कुमार ने फिल्म के पहले गाने मैं खिलाड़ी का टीजर जारी किया है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है.
अक्षय ने शेयर किया 'मैं खिलाड़ी' का टीजर
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैं खिलाड़ी गाने का टीजर जारी किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुंह से सीटी और हाथ से ताली बजाने को हो तैयार. ये है मैं खिलाड़ी की टीजर. 1 फरवरी को ये गाना रिलीज होगा'. टीजर में अक्षय कुमार शिमरी ग्रीन ब्लेजर और इमरान हाशमी शिमरी ब्लैक जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों सितारे जमकर डांस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म के गाने को किया रीक्रिएट
ये गाना ओरिजनली 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का है, जिसे रीक्रिएट किया गया है. सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म मैं खिलाड़ी और तू अनाड़ी के इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अनु मलिक ने गाया था. इसे माया गोविंद ने लिखा था. साल 1994 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी भी नजर आए थे.
कब रिलीज होगी अक्षय और इमरान की 'सेल्फी'
फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, जो इससे पहले अक्षय के साथ 'गुड न्यूज' में साथ काम कर चुके हैं. इमरान और अक्षय के अलावा डायना पैंटी, नुरसत भरुचा भी 'सेल्फी' का हिस्सा हैं. ये मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल रीमेक है. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-Pathaan Worldwide Box Office: दुनियाभर में 'पठान' का जलवा कायम, महज चार दिन में वर्ल्डवाइड कमाए 400 करोड़
Source: IOCL





















