एक्सप्लोरर
बेटी के बर्थडे के मौके पर अक्षय ने शेयर किया वीडियो, पापा की शेविंग करती नजर आईं नितारा
अक्षय की आने वाली फिल्म गोल्ड है. फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली : सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय बेटी नितारा संग नजर आ रहे हैं. अक्षय ने यह वीडियो नितारा के बर्थडे के मौके पर शेयर किया है. 24 सितंबर को नितारा का जन्मदिन था.
वीडियो में नितारा पापा अक्षय को शेविंग क्रीम लगाती हुईं नजर आ रही हैं. अक्षय ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, दिन का सबसे खूबसूरत हिस्सा जब मेरी बेटी शेविंग क्रीम लगाती है. कीमती वक्त, मेरी प्रिंसेस को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आपको यह भी बता दें कि अक्षय बेटी नितारा के साथ आए दिन वीडियो शेयर करते रहते हैं. अक्षय के ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं. Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
अक्षय की आने वाली फिल्म गोल्ड है. फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं. गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अभिनेत्री मौनी राय की शुरुआत हो रही है. फिल्म लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर पहले ओलंपिक पदक की जीत के बारे में है. यह 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















