Jawan की सक्सेस के लिए अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को दी बधाई, एसआरके बोले- 'आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए...'
SRK Reply: शाहरुख खान की जवान सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म की सक्सेस पर अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है. उन्होंने शाहरुख को बधाई दी है.

Shah Rukh Khan Reply to Akshay Kumar: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. हर कोई इसकी तारीफ करते हुए नहीं रुक रहा है. जवान का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी वजह से फिल्म 5 दिन में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. अब जैसे-जैसे सेलेब्स शाहरुख खान की जवान देख रहे हैं वह इसकी तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे हैं. जवान की सफलता पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को बधाई दी है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- 'कितनी बड़ी सफलता. हमारे जवान पठान शाहरुख खान को बधाई. हमारी फिल्मों ने अब वापसी कर ली है.' अक्षय कुमार का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
अक्षय कुमार के ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है. शाहरुख ने लिखा- 'आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए तो कैसे खाली जाएगी. ऑल द बेस्ट और हमेशा हेल्दी रहो खिलाड़ी. लव यू.' शाहरुख खान के ट्वीट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- किंग और खिलाड़ी. वहीं दूसरे ने लिखा-मैं किंग और खिलाड़ी को साथ में देखना चाहता हूं.
Aap ne Dua maangi na hum sab ke liye toh kaise khaali jayegi. All the best and stay healthy Khiladi! Love u https://t.co/vP4s1Qvlhk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 11, 2023
अनुपम खेर ने भी की तारीफ
अनुपम खेर हाल ही में अमृतसर में जवान देखने गए थे. जिसके बाद उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए लिखा- मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म “जवान” देख कर निकला हूँ।लुत्फ़ आ गया. एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है. एक दो जगह तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मार दी! फिल्म में हर कोई बहुत पसंद आया. पूरी टीम को खासकर डायरेक्टर/राइटर एटली कुमार को बधाई. मुंबई वापस आकर गले लगा के ज़रूर बोलूँगा - ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला!!
जवान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी है.
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन से गुजर चुकी आमिर खान की बेटी Ira Khan ने बयां किया दर्द, कहा- 'ये ख्याल इतना डरावना होता है कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















