10 दिनों में अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' ने कर ली है बंपर कमाई, जानें पूरा कारोबार
Good Newwz box office: 'गुड न्यूज़' को समीक्षकों की भी खूब तारीफ मिली है. ट्रेलर के आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

नई दिल्ली: अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की हालिया रिलीज़ फिल्म 'गुड न्यूज़' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी ज़ोरदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 128 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर भी फिल्म ने ज़ोरदार कमाई की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. 'गुड न्यूज़' ने दूसरे रविवार को 14.40 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपये और शनिवार को 11.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने पहले 10 दिनों में 162.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
| Day 1 | शुक्रवार | 17.56 करोड़ रुपये |
| Day 2 | शनिवार | 21.78 करोड़ रुपये |
| Day 3 | रविवार | 25.65 करोड़ रुपये |
| Day 4 | सोमवार | 13.41 करोड़ रुपये |
| Day 5 | मंगलवार | 16.20 करोड़ रुपये |
| Day 6 | बुधवार | 22.50 करोड़ रुपये |
| Day 7 | गुरूवार | 10.80 करोड़ रुपये |
| Day 8 | शुक्रवार | 8.10 करोड़ रुपये |
| Day 9 | शनिवार | 11.70 करोड़ रुपये |
| Day 10 | रविवार | 14.40 करोड़ रुपये |
| Total | 162.10 करोड़ रुपये |
'गुड न्यूज़' को 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस लिहाज से भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा है. फिल्म की यूनीक कहानी के साथ साथ दर्शकों को फिल्म में अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद आ रही है. फिल्म को क्रीटिक्स और दर्शको के काफी अच्छे रिव्यू-रेटिंग मिली है. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.
#GoodNewwz continues to bring #GreatNewwz... Scores big [close to ₹ 35 cr] in Weekend 2... Should trend very well on weekdays... Will cross ₹ 175 cr in Week 2... Speeding towards ₹ 200 cr... [Week 2] Fri 8.10 cr, Sat 11.70 cr, Sun 14.40 cr. Total: ₹ 162.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2020
'गुड न्यूज़' को समीक्षकों की भी खूब तारीफ मिली है. ट्रेलर के आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. अब फिल्म रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























