किलर का मास्क लगाकर सड़कों पर उतरे अक्षय कुमार, ढीली सी शर्ट-पैंट पहन लोगों से पूछा कैसी लगी हाउसफुल 5
Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 थिएटर में लगी है. फिल्म ने 2 दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. हाउसफुल 5 को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5, 6 जून को थिएटर में लगी. दो दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाउसफउल 5 में 20 से ज्यादा स्टार्स हैं. फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म दो वर्जन में रिलीज हुई है. दोनों वर्जन में दो अलग-अलग किलर हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रही है. इसी बीच अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने वीडियो में किलर का मास्क लगाया हुआ है. वो एक थिएटर के बाहर लोगों से माइक पकड़े पूछ रहे हैं कि उन्हें हाउसफुल 5 कैसी लगी. इस वीडियो में अक्षय बेहद सिंपल से शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने पूरी कोशिश की कि कोई उन्हें पहचान न पाए. हालांकि, आखिर में वो पकड़े जाने वाले थे.
अक्षय कुमार ने लोगों से पूछा ये
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने बस यूं ही डिसाइड किया कि किलर मास्क पहनकर जो लोग फिल्म हाउसफुल 5 देखकर आ रहे हैं उनसे पूछूं कि कैसी लगी. पकड़ा जाने वाला था आखिर में लेकिन भाग गया उससे पहले. मस्त एक्सपीरियंस.' लोगों ने नाना पाटेकर के रोल को काफी सराहा.
View this post on Instagram
बता दें कि हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नगरिस फाकरी, सोनम बाजवा, जॉनी लीवर, जैकरी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ फैंस को मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Thug Life Box Office Collection Day 3: फ्लॉप होगी कमल हासन की ठग लाइफ? तीन दिन में निकाला बजट का सिर्फ 15 परसेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























