Today Release: आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है अजय देवगन की 'टोटल धमाल'
Today Release: सिनेमाघरों में आज अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'टोटल धमाल' रिलीज होने जा रही है फिल्मे देखने का प्लान है तो यहां जानिए अहम बातें.

Today Release: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार आते ही फैंस का लेटेस्ट रिलीज फिल्म का इंतजार खत्म हो जाता है. इस शुक्रवार यानि आज सिनेमाघरों में 'टोटल धमाल' फिल्म रिलीज हो रही है. अजय देगवन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स जब किसी फिल्म में एक साथ नजर आते हैं तो स्क्रीन पर धमाल होना तो बनता है. वहीं, अगर इस तिकड़ी के साथ अरशद वारसी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी इसमें हों तो ऐसी फिल्म को 'टोटल धमाल' ही कहते हैं.
'उरी', 'गली बॉय' के बाद फैंस को किसी कॉमेडी फिल्म का इंतजार था ऐसे में उनकी ये विश पूरी करने के लिए मेकर्स ने 'टोटल धमाल' रिलीज कर दी है. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ट्रेलर से साफ हो चुका है किफिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का होने वाला है.
पिछली दो फिल्मों 'धमाल' और 'डबल धमाल' की ही तरह इस फिल्म की कहानी के प्लॉट में पैसे की तलाश को रखा गया है. सभी एक्टर्स उस पैसे को हासिल करना चाहते हैं और पैसे को ढूंढने के इस सफर में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रेलर में कई वीइफेक्ट्स का इस्तेमाल शानदार तरीके से किया गया है. कई सीन इसमें लार्जर देन लाइफ दिखाए गए हैं.
फिल्म में जानवरों को भी जगह दी गई है इसमें शेर से लेकर चिंपैंजी तक दिखाए गए हैं. इनके जरिए भी कॉमेडी को एक अलग लेवल पर ले जाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में ईशा गुप्ता और सोनाक्षी सिन्हा भी गेस्ट रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के लिए दोनों हसीनाएं खास डांस नंबर करती दिखेंगी. यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















